अपराध

गजब महंगी शराब के शौकीन ने अपनी ही सगी बहन को रख दिया गिरवी और मिलें हुए पैसों से खरीद ली एक पेटी महंगी शराब

Saleem Khan UK

*गजब महंगी शराब के शौकीन ने अपनी ही सगी बहन को रख दिया गिरवी और मिलें हुए पैसों से खरीद ली एक पेटी महंगी शराब बाद में भाई और एक कथित व्यक्ति को पुलिस ने किया गिरफ्तार बहन को भी किया बरामद सनसनीखेज मामला* उन्नाव - महंगी शराब के शौकीन एक कलयुगी भाई ने अपनी ही सगी बहन को महज 7000 रुपए में गिरवी में रख दिया, और हासिल किए गए रुपयों से एक पेटी शराब खरीद कर हज़म कर गया।यह सनसनीखेज मामला उन्नाव के एक गांव गिरधर नगर में सामने आया है। यहां रहने वाले मुकेश सिंह का इकलौता बेटा महेश हाई फाई शराब का शौकीन हैं। पिता एक खेत में दिहाड़ी मजदूर हैं और उसी से परिवार का पालन-पोषण करते हैं। महेश बेताहाशा शराब पीने का आदी हैं।गलत संगत में महेश को शराब का शौक सर चढ़ गया। लेकिन बाद में उन्हीं दोस्तों ने उसे अपनी टीम से दूध में गिरी मख्खी की तरह बाहर कर दिया। महेश की शराब पीने की आदत के कारण उसे कोई काम पर नहीं रखता है। लेकिन शराब के लिए कोई भाई इस हद तक जा सकता है कि अपनी सागी बहन को गिरवी में रख दें यह एक बहुत ही हृदय विदारक संगीन मामला है। महेश की 16 वर्षीय बहन रोज की तरह स्कूल गई और वापस लौट कर घर का काम किया। उसके बाद वह सोने के लिए लेट गई। इसी दौरान महेश हाथ में कोल्डड्रिंक की बोतल लेकर घर आया और उसने गीता को कोल्डड्रिंक पीते के लिए दी। जिसे पीते ही गीता गहरी नींद में सो गयी। जिसके बाद महेश ने उसे गोद में उठाया और एक गांव से करीब 3 किलोमीटर दूर एक खेतों में काम करने वाले ठेकेदार के पास अपनी बहन गीता को लेकर पहुंच गया। जिसके बाद उसने विष्णु नामक ठेकेदार से सात हजार रुपए लेकर अपनी बहन को उसके पास गिरवी में रख दिया। गीता के माता-पिता उस समय खेतों में काम करने गए हुए थे। महेश ने पैसे लेकर जमकर शराब पी और रात भर घर से गायब रहा।जब शाम को माता पिता घर आएं तो घर पर दोनों भाई बहन मौजूद नहीं थे। काफी देर इंतजार के बाद भी जब वह वापस नहीं लौटे तो उनकी परेशानी बढ़ गई।रात करीब इस मामले की सूचना पुलिस को दी गई। गिरधर नगर थाना पुलिस ने दोनों की गुमशुदगी दर्ज कर उनकी खोजबीन शुरू कर दी।इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली कि महेश शराब के नशे में चूर बाजार में एक दुकान के आगे मद मस्त होकर सो रहा है। पुलिस महेश को थाने ले आई। शुरुआती पूछताछ में महेश पुलिस को गुमराह करता रहा। लेकिन शक होने पर जब पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो उसने सारी काहनी पुलिस को सुनाई। जिसके बाद पुलिस ने उक्त ठेकेदार के घर पर छापामारी की तो गीता उसके घर से बरामद हुई। पुलिस ने ठेकेदार को भी गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने अपहरण सहित अन्य संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर दोनों को जेल भेज दिया। वहीं महेश के माता-पिता ने उससे सारे रिश्ते नाते खत्म कर लिया।अब महेश जेल की सलाखों के पीछे पहुंच गया है। *संवाददाता कल्पना राधा पांडे की रिपोर्ट*

Report :- Saleem Khan UK
Posted Date :- 03-06-2023

अपराध