खेल

चोट की चिंताओं के बीच मोहाली में जीत का माहौल बनाएंगे ये खिलाड़ी

Desk

शनिवार से भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा मैच मोहाली में खेला जाएगा। सीरीज में 1-0 से आगे चल रही टीम इंडिया इस मैच को जीत कर सीरीज में 2-0 की बढ़त बनाने के इरादे से उतरेगी। राजकोट टेस्ट ड्रॉ होने के बाद भारत ने विशाखापट्नम टेस्ट में इंग्लैंड को 246 रनों से पटखनी दी थी।स्टुअर्ट ब्रॉड और जफर अंसारी की चोट से जुझ रही इंग्लैंड की टीम बेन डेकेट की खराब फॉर्म से भी चिंतित हैं। इंग्लैंड के टीम प्रबंधन का कहना है कि ब्रॉड की जगह क्रिस वोक्स मैदान में उतरेंगे। वहीं लेफ्ट आर्म स्पिनर को जगह गरेथ बैटी को टीम में शामिल किया जाएगा। साथ ही डेकेट को बाहर कर जोस बटलर को भी खिलाया जा सकता है।टीम इंडिया की बात करे तो कप्तान विराट कोहली के लिए साहा की चोट भी चिंता का विषय है। हालांकि पार्थिव पटेल को उनके विकल्प के रुप में टीम में शामिल किया गया है, मगर 8 साल के बाद टेस्ट में वो कैसा खेल दिखाते हैं, यह तो वक्त ही बताएगा। जानिए कौन से 11 खिलाड़ी मोहाली में जीत का माहौल बनाने मैदान पर टीम इंडिया के खेलते नजर आएंगे:मुरली विजय और लोकेश राहुल की सलामी जोड़ी में फेरबदल की संभावना न के बराबर नजर आती है। मुरली विजय ने अच्छे प्रदर्शन के दम पर टेस्ट टीम में जगह पक्की कर ली है, तो वहीं लोकेश राहुल चोट के बाद एक बार फिर अपनी लय में आना चाहेंगे। विशाखापट्नम टेस्ट में कुछ खास कमाल न कर पाने वाले राहुल को कोच अनिल कुंबले और कप्तान विराट कोहली के भरोसे पर खरा उतरना होगा।सीरीज के दो मैचों में दो शतक ठोककर चेतेश्वर पुजारा ने साबित कर दिया है कि शैली और तकनीक के मामले में उनका कोई सानी नहीं। वहीं चौथे नंबर पर विराट कोहली का नाम अडिग है। दूसरे टेस्ट में शतक जड़कर उन्होंने बता दिया कि उनकी रनों की भूख शांत नहीं होती। अंजिक्य रहाणे को एक बड़ी और बढ़िया पारी खेलने की जरूरत है, ताकि वो फॉर्म और आत्मविश्वास दोनों वापिस पा सकें।

Report :- Desk
Posted Date :- 26/11/2016

खेल