राष्ट्रीय खबरें

सिडकुल पन्तनगर के समाज आटोमोटिव कारखाना द्वारा निकाले गए 41 मजदूरों की बाहली को लेकर डी आई सी की अध्यक्षता में मालिक व यूनियन के बीच वार्ता*

Saleem Khan UK

रूद्रपुर -सिडकुल पंतनगर के समाज ऑटोमोटिव कारखाना द्वारा निकाले गए 41 मजदूरों की कार्य बहाली को लेकर आज dlc ki अध्यक्षीयता मे मालिक व यूनियन के बीच वार्ता हुई. वार्ता में दर्ज मिनट्स निम्नलिखित हैं- समाज आटोमोटिव तथा परफेक्ट डायनामिक्स के प्रतिनिधि तथा श्रमिक पक्ष उपस्थित हैं. पत्रावली में दाखिल अभिलेखों से स्पष्ट है कि परफेक्ट डायनॉमिक्स और समाज आटोमोटिव के मध्य विक्रय अनुबंध दिनांक 5 /4/ 2023 को हुआ तथा सिडकुल कार्यालय द्वारा अनुमति प्रदान की गई. समाज आटोमोटिव द्वारा प्रतिष्ठान 20/05/ 2023 को अधिग्रहण किया गया तो कर्मकार प्रतिष्ठान में दिनांक 5/ 4/2023 से 20/05/ 2023 तक किस प्रतिष्ठान के कर्मकार रहे ? समाज आटोमोटिव द्वारा प्रतिष्ठान को क्रय करते वक्त पूर्व प्रतिष्ठान के द्वारा कारखाना अधिनियम, संविदा श्रम अधिनियम , अग्निशमन तथा प्रदूषण विभाग के लाइसेंस बगैर समर्पित किए ही प्रतिष्ठान को अधिग्रहण किया गया. *परफेक्ट डायनेमिक्स द्वारा प्रतिष्ठान विक्रय से पूर्व उपरोक्त विभाग के अनुज्ञा पत्र समर्पित नहीं किए गए तथा पंजीकृत श्रमिक संगठन तथा श्रम विभाग को बिना पूर्व सूचना के प्रतिष्ठान विक्रय अनुबंध किया गया जो कि पूर्ण रूप से अवैधानिक है तथा औद्योगिक विवाद अधिनियम 1947 की धारा 6 का स्पष्ट उल्लंघन है* उपरोक्त दोनों प्रतिष्ठानों के प्रबंधक प्रतिनिधियों को निर्देशित किया जाता है कि दिनांक 7/6/2023 को प्रातः 11:00 बजे उल्लंघन उपरोक्त के संबंध में स्पष्ट लिखित कथन तथा अभिलेखीय प्रमाण प्रस्तुत किया जाना सुनिश्चित करें . श्रमिकों को अंतिम रूप से भुगतान संबंधी अभिलेख प्रस्तुत किए गए हैं उनके संबंध में स्पष्ट करें कि किस किस मद में भुगतान किया गया. वार्ता के बाद यूनियन के अध्यक्ष प्रकाश चिलवाल ने सवाल उठाया अब श्रम आयुक्त के समक्ष भी स्पष्ट हो चुका है कि समाज आटोमोटिव गैरकानूनी तरीके से उद्योग का संचालन कर रहा है इसके बावजूद भी जिला प्रशासन हाथ पर हाथ धरे क्यों बैठा है? फैक्ट्री उत्पादन कर रही है, स्थाई व कुशल मजदूरों को निकाल कर उत्पादन हो रहा है और आज 40 दिन मे 6 ठेका मजदूरों के हाथ अंग भंग हो चुके हैं आज भी अमन नाम मजदूर का हाथ कटने की सूचना मिली है. उन्होंने इस पर रोक लगाने व सभी स्थाई मजदूरों की कार्य बहाली की मांग की गई। *ब्यूरो चीफ एम सलीम खान की रिपोर्ट*

Report :- Saleem Khan UK
Posted Date :- 01-06-2023

राष्ट्रीय खबरें