राष्ट्रीय खबरें

क्या आप निजी आवासीय कॉलोनी में खरीद रहे हैं प्लाट या विला तो हो जाइए होशियार
*क्या आप निजी आवासीय कालोनी में खरीद रहे फ्लैट या विला तो रहिए होशियार कहीं आप न हो जाए ठगी का शिकार* रूद्रपुर - अगर आप रियल स्टेट में अपने खून पसीने की कमाई लगाने की सोच रहे हैं तो जरा होशियार हो जाइए। कहीं आप की आपकी कड़ी कमाई ठगों द्वारा हड़प नहीं कर ली जाए। मौजूदा समय में रियल स्टेट में अच्छी मकान और विला दिलाने के नाम पर शहर के लोगों को जमकर ठगी का शिकार बनाया जा रहा है। जिसका परिणाम सामिया लेक सिटी में करोड़ों रुपए लगने वाले लोगों से पूछिए इस मामले में पुलिस ने सामिया लेक सिटी के डायरेक्टर जमील अहमद सहित कई ठगों को कानूनी शिकंजे में ले लिया है। हालांकि अभी तक जमील अहमद पुलिस की पकड़ से बाहर है। वहीं सोशल मीडिया पर इस समय रियल स्टेट के कारोबारी कुछ मीडिया पर भरकम प्रचार कर लोगों को अच्छे घर का ख्वाब दिखाकर उन्हें करोड़ों रुपए खर्च करने के लिए आकर्षित कर रहे हैं। समाचार पत्रों में बड़े बड़े विज्ञापन देकर और सड़कों पर बडी बडी फ्लेसी लगाकर लोगों को अपने अवैध कारोबार में पैसा खर्च करने का लालच दे रहे हैं। जिसमें काशी गार्डन, सहित अन्य कई बड़े रियल एस्टेट के कारोबारी द्वारा करोड़ों रुपए बिना डाकर के निगल जाते हैं, जिसके बाद पीड़ित लोगों द्वारा पुलिस के दरवाजे पर दस्तक दी जाती है। इसलिए पैसा खर्च करने से पहले हर बिंदु पर गहनता से जांच पड़ताल कर ले। कहीं ऐसा ना हो कि आपके खून पसीने की कमाई ठगों की जेबों में गुम हो जाएं।हमारा मकसद किसी भी रियल एस्टेट के कारोबारी को लेकर ठेस पहुंचाने का नहीं है। लेकिन आपको सतर्क करना हम अपना मौलिक अधिकार मानते हैं। *ब्यूरो चीफ एम सलीम खान की रिपोर्ट*