राष्ट्रीय खबरें

*थाना हाथरस गेट पुलिस द्वारा एक अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से 05 लीटर अपमिश्रित देशी शराब व यूरिया बरामद ।*

Desk

दिनांक 30.05.2023 को थाना हाथरस गेट पुलिस द्वारा एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है । जिसके कब्जे से 05 लीटर अपमिश्रित देशी शराब व 200 ग्राम यूरिया बरामद हुआ है । गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना हाथरस गेट पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिपूर्ण कार्यवाही की जा रही है । *नाम व पता गिरफ्तार अभियुक्त–* 1. राहुल पुत्र इन्द्रप्रसाद निवासी ग्राम बढौना थाना बक्सा जनपद जौनपुर । *बरामदगी का विवरण-* 1- 05 लीटर अपमिश्रित देशी शराब । 2- 200 ग्राम यूरिया । *गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम के नाम-* 1- प्रभारी निरीक्षक श्री सतेन्द्र सिंह राघव थाना हाथरस गेट जनपद हाथरस । 2- उ0नि0 धीरेन्द्र सिंह थाना हाथरस गेट जनपद हाथरस । 3. का0 858 लखन सिरोही थाना हाथरस गेट जनपद हाथरस । *PRO CELL HATHRAS*

Report :- Desk
Posted Date :- 30-05-2023

राष्ट्रीय खबरें