राष्ट्रीय खबरें

पुलिस अधीक्षक हाथरस द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन हाथरस में शुक्रवार परेड का निरीक्षण कर ली सलामी तथा पुलिस लाइन का निरीक्षण कर सम्बन्धित को दिए आवश्यक दिशा निर्देश ।*

Saleem Khan UK

➡️आज दिनांक 09.06.2023 को पुलिस अधीक्षक हाथरस श्री देवेश कुमार पाण्डेय द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन हाथरस में प्रातः शुक्रवार परेड का निरीक्षण कर सलामी ली गई । इस दौरान क्षेत्राधिकारी नगर श्री सुरेन्द्र सिंह, क्षेत्राधिकारी (UT) श्री हिमांशू माथुर, प्रतिसार निरीक्षक श्री बिहारी सिंह आदि अधिकारीगण/कर्मचारीगण मौजूद रहे । ➡️सर्वप्रथम पुलिस अधीक्षक हाथरस महोदय के आगमन पर परेड द्वारा उनको सलामी दी गई तत्पश्चात महोदय द्वारा परेड का निरीक्षण किया गया निरीक्षण के दौरान परेड में उपस्थित पुलिसकर्मियों की वर्दी को देखा गया तथा साफ-स्वच्छ वर्दी धारण करने हेतु सभी को निर्देशित किया गया । ➡️पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा परेड में उपस्थित डायल 112 के दो पहिया व चार पहिया वाहनों को चैक किया गया तथा डायल 112 वाहनों पर लगे टूल बॉक्स व मेडिकल किट को चैक कर साफ सफाई रखने एवं घटनाओं में प्रयोग करने हेतु प्रभारी निरीक्षक 112 को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये । ➡️पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा एलआईयू टीम द्वारा लगाये गये चैकिंग उपकरण डीएफमडी/मेटल डिटेक्टर मशीन आदि का निरीक्षण किया गया । तथा एलआईयू टीम द्वारा परेड में उपस्थित जवानों को डीएफमडी/मेटल डिटेक्टर मशीन आदि चैकिंग उपकरणों के सम्बन्ध में जानकारी दी गई । ➡️महोदय द्वारा जनपद में कानून एवं शांति व्यवस्था सुदृढ रखने हेतु परेड ग्राउंड में दंगा नियंत्रण (एंटी रायट ड्रिल) का अभ्यास कराया गया । अभ्यास के दौरान उपस्थित जवानों को एन्टी रायट ड्रिल एवं दंगा नियंत्रण उपकरण- आंसू गैस गन, एंटी राइट गन, रबर बुलेट गन, टीयर गैस गन, हैंड ग्रेनेड आदि शस्त्रों के सम्बन्ध में जानकारी प्रदान की गयी की गई । तथा पुलिसकर्मियों को विषम परिस्थितियों में भीड़ के बीच खुद को सुरक्षित रखते हुए कानून-व्यवस्था बनाए रखने के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये । ➡️तत्पश्चात पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा क्वार्टर गार्द का निरीक्षण किया गया । क्वार्टर गार्द निरीक्षण के दौरान सर्वप्रथम क्वार्टर गार्द पर तैनात गार्द द्वारा सलामी दी गई । महोदय द्वारा गार्द रूम, जीपी स्टोर का निरीक्षण कर रखे सामान को व्यवस्थित रूप से रखने, उचित साफ-सफाई रखने हेतु स्टोर मोहर्रिर, प्रतिसार निरीक्षक को निर्देशित किया गया । ➡️पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा पुलिस लाईन में स्थित भोजनालय का निरीक्षण किया गया । महोदय द्वारा जवानों की भोजन व्यवस्था के लिए संचालित मैस की व्यवस्था को देखा गया । महोदय द्वारा समय-समय पर जवानों हेतु बनने वाले भोजन की गुणवत्ता चैक करने, साफ सफाई रखने तथा शौचालयों की साफ-सफाई आदि व्यवस्थाओं को और बेहतर करने के हेतु प्रतिसार निरीक्षक को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये । इसी क्रम में हट मेट बैरक, मनोरंजन गृह का निरीक्षण कर उचित साफ-सफाई हेतु निर्देशित किया गया । ➡️तत्पश्चात पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा आरटीसी स्कूल का निरीक्षण किया गया । स्कूल में उपस्थित कर्मचारियों को स्कूल खाली करने एवं कर्मचारियों के प्रशिक्षण हेतु कम्प्यूटर रूम बनाने हेतु प्रतिसार निरीक्षक को निर्देशित किया गया । ➡️इसके उपरान्त पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा पुलिस लाइन स्थित आदेश कक्ष में अर्दली रूम किया गया । अर्दली रूम के दौरान विभिन्न शाखाओं तथा गार्दों के रजिस्ट्ररों/निरीक्षण पुस्तिकाओं को चैक किया गया । पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा जनपद में लगी गार्दों को समय-समय पर चैक करने एवं निरीक्षण पुस्तिका में अंकन करने हेतु सम्बन्धित को आदेशित किया गया । *PRO CELL HATHRAS*

Report :- Saleem Khan UK
Posted Date :- 11-06-2023

राष्ट्रीय खबरें