राष्ट्रीय खबरें

RRTS Trainset : कमल पंखुड़ी के डिजाइन वाली ट्रेन गुजरात के सावली में NCRTC को सौंपी गई
Javed Saifi
मेरठ के लिए गर्व की बात RRTS Trainset : कमल पंखुड़ी के डिजाइन वाली ट्रेन गुजरात के सावली में NCRTC को सौंपी गई | Rapid Rail दिल्ली से मेरठ के बीच रैपिड रेल के लिए गुजरात के सावली में पहला ट्रेन सेट फैक्ट्री से बाहर आया है छह डिब्बे वाले ट्रेन सेट को डिजाइन करने में दिल्ली के लोटस टेंपल के कमल का इस्तेमाल किया गया है रैपिड रेल के ट्रेन सेट का अगला हिस्सा कमल की पंखुड़ी की तरह लगता है इस ट्रेन सेट को Alstom की फैक्ट्री में पहली दफा लोगों के सामने लाया गया और इसकी चाबी आवास और शहरी विकास मंत्रालय के सचिव मनोज जोशी और NCRTC के मैनेजिंग डायरेक्टर विनय कुमार सिंह को सौंपी गई
Report :- Javed Saifi
Posted Date :- 11-05-2022