राष्ट्रीय खबरें

अब की सुपरफास्ट बड़ी खबरें दिल्ली लाइव पर

Amit Sharma

➡दिल्ली: बढ़ते कोरोना को लेकर आज होगी बैठक, हेल्थ मिनिस्टर हर्षवर्धन आज करेंगे बैठक, 11 राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ बैठक, केंद्रशासित प्रदेशों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ बैठक

➡दिल्ली: दिल्ली में कंटेनमेंट जोन की संख्या 3090 हुई, कोरोना की रोकथाम के लिए सरकार की नीति, माइक्रो कंटेंनमेंट जोन बनाने की नीति तैयार, सबसे ज्यादा कंटेनमेंट जोन दक्षिणी दिल्ली में, अप्रैल के 5 दिनों में 900 कंटेनमेंट जोन बने, 1 मार्च से 5 अप्रैल तक 2500 कंटेनमेंट जोन

➡लखनऊ: बिना अनुबंध के नहीं रख सकेंगे किरायेदार, सीएम ने अध्यादेश 2021 को दी मंजूरी, कैबिनेट बाई सर्कुलर को दी गई मंजूरी, किराएदार-मालिक के बीच के विवाद को ट्रिब्यूनल करेगा निपटारा

➡लखनऊ: यूपी में कोरोना की दूसरी लहर का कहर जारी, 30 दिन में 4 हजार पहुंची संक्रमितों की संख्या, बीते साल 100 दिन में पहुंचे थे 4000 संक्रमित, सार्वजनिक स्थलों पर 100 से अधिक लोगों पर रोक, खुले स्थानों पर 200 लोगों की होगी अनुमति, 100 से अधिक केस वाले जिलों में विशेष निगरानी, बीते 24 घंटे में यूपी में 3999 केस सामने आए, सबसे ज्यादा लखनऊ में 1133 मामले सामने आए

➡लखनऊ: 796 करोड़ की देनदारी के बाद 900 करोड़ सरेंडर, पोषाहार आपूर्ति करने वाली संस्थाओं का बजट फंसा, पीसीडीएफ और नेफेड का 324 करोड़ रुपया फंसा, बाल विकास निदेशालय ने नहीं किया पेमेंट, आपूर्तिकर्ताओं का 472 करोड़ विभाग पर बकाया, निदेशालय ने 900 करोड़ केंद्र को किया सरेंडर

➡लखनऊ: भाजपा आज मना रही स्थापना दिवस, क्षेत्रीय, जिला,महानगर कार्यालय पर कार्यक्रम, पीएम मोदी डिजिटल माध्यम से करेंगे संबोधित, 10.30 बजे BJP कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे, कुछ देर में CM योगी पहुंचेंगे बीजेपी मुख्यालय, डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा में रहेंगे मौजूद, यूपी बीजेपी अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह होंगे मौजूद, एलईडी के माध्यम से प्रधानमंत्री का संदेश सुनेंगे, बूथ समिति की बैठक भी करेंगे भाजपा पदाधिकारी, जिलों में मंत्री, सांसद और विधायक लेंगे हिस्सा

➡छत्तीसगढ़: बीजापुर में शहीद जवानों का मामला, CM भूपेश बघेल ने अफसरों को निर्देश दिए, शहीदों के परिजनों को मिलेंगे 80 लाख रुपए, अनुकंपा नियुक्ति शीघ्र पूरी करने के निर्देश

➡प्रयागराज: हाईकोर्ट से उत्तर प्रदेश सरकार को बड़ा झटका, 120 में से 94 एनएसए केस खारिज हुए, हाईकोर्ट ने सिर्फ 26 NSA केस कन्फर्म किए, जिन आरोपियों पर NSA लगा 94 बरी हुए, NSA एक्ट के दुरुपयोग का यूपी में बड़ा मामला, जनवरी 2018 से लेकर अबतक 94 केस खारिज, फर्जी तरीके से लगाया गया था एनएसए एक्ट, 120 में 94 एनएसए केस हाईकोर्ट से खारिज.

➡वाराणसी: गुंडों का भयंकर तांडव, प्रॉपर्टी डीलर को गोलियों से भूना, ताबड़तोड़ गोलियों से छलनी कर दिया, गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंजा इलाका, प्रॉपर्टी डीलर को लगीं 5 गोलियां , 2 गर्दन और 3 कमर में लगी गोली, 2 बाइक सवार गुंडों ने हत्या कर दी, प्रॉपर्टी डीलर को गुंडों ने मार डाला, ट्रामा सेंटर में इलाज के दौरान हुई मौत , मंदिर से दर्शन कर वापस आ रहे थे कारोबारी, पूर्व में पत्रकार भी रहे चुके थे एनडी तिवारी, रोहनिया क्षेत्र के शूलटांकेश्वर मंदिर की घटना

➡मथुरा: 6 बदमाशों ने बस को हाईजैक कर लूटा, हथियारों के बल पर बस को किया हाईजैक, सवारी बनकर बस में बैठे थे हथियार बंद बदमाश, सवारियों से ज्वैलरी,नगदी लूकर हुए फरार, दिल्ली से महोबा जा रही थी डबल डेकर बस, सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी, सुरीर इलाके के यमुना एक्सप्रेस वे की घटना.

➡कन्नौज: आबकारी टीम की छापेमारी मे शराब बरामद, भारी मात्रा में देसी शराब को किया बरामद, अवैध शराब की बिक्री करने वाला फरार, इंटर कॉलेज का चतुर्थ श्रेणी कर्मी फरार , मदन मोहन मालवीय इंटर कॉलेज का मामला, गुरसहायगंज के गांधीनगर इलाके का मामला.

➡बुलंदशहर: तीमारदार ने डॉक्टर पर तानी पिस्तौल, पिस्टल तानने का वीडियो हुआ वायरल, बदमाश का नाम सोनू नाई बताया जा रहा , आज मरीज के साथ डॉक्टर के पास गया था, डॉक्टर से किसी बात को लेकर हुई थी कहासुनी, सिकान्द्रबाद कोतवाली क्षेत्र के नगर का मामला

➡अयोध्या: शहीद जवान राजकुमार यादव को दी गई सलामी, शहीद राजकुमार यादव की निकली अंतिम यात्रा, शहीद जवान को श्रद्धांजलि देने वालों का लगा ताता, सुकमा में शहीद हुए हैं कोबरा कमांडो राज कुमार, सरयु तट पर दिया जाएगा सशस्त्र सलामी

➡सहारनपुर: आवासीय मानचित्र पास कर दुकानों का निर्माण कराया, 50 से अधिक दुकानों का निर्माण कर दिया गया , अधिकारियों की मिलीभगत से दुकानों का निर्माण, जोन 12 में जनता रोड के पास कराया निर्माण, महिला के नाम से आवासीय मानचित्र पास कराया , शिकायत पर प्राधिकरण टीम ने निर्माण सील किया

➡लखीमपुर: किसान बनकर चुनाव प्रक्रिया देखने पहुंचे सीडीओ, सीडीओ अरविंद ने घूस लेते कर्मचारी को पकड़ा, कर्मचारी के खिलाफ कार्रवाई के दिए निर्देश, वसूली की सूचना पर वेश बदल पहुंचे थे सीडीओ, जिला पंचायत और कलेक्ट्रेट पहुंचे थे सीडीओ.


--------------------------------------------------------------------------------------

Report :- Amit Sharma
Posted Date :- 06-04-2021

राष्ट्रीय खबरें