दिल्ली /एन सी आर

करोड़ों की ठगी करने वाले बंटी बबली हल्द्वानी पुलिस के शिकंजे में लंबे समय से पुलिस कर रही तलाश*

Saleem Khan UK

*नैनीताल (हल्द्वानी) कोतवाली पुलिस ने जमीन दिलाने के नाम पर करोड़ों रुपए की ठगी करने वाले बंटी बबली को गिरफ्तार किया है।यह दोनों पति-पत्नी हैं। मुखानी थाना पुलिस प्रभारी रमेश बोहरा ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि आरोपियों ने जमीन दिलाने के नाम पर अलग-अलग लोगों को झांसे में लेकर ज़मीन की रजिस्ट्री कराकर बिना दाखिल खारिज कराए करोड़ों की ठगी करने के कारण पीड़ितों द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर फर्जीवाड़ा व धोखाधड़ी के मामले में पांच मामले तनुजा पांडे और शेखर चन्द्र पांडे निवासी ग्राम छडैला नयाबाद मुखानी के विरुद्ध दर्ज किया गये थे। थाना प्रभारी रमेश बोहरा ने बताया कि आरोपी पति पत्नी काफी दिनों से फरार चल रहे थे। जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम भी गठित की गई थी। टीमों द्वारा आरोपी पति पत्नी की गिरफ्तारी के लिए हरियाणा चंडीगढ़ और पंजाब में विभिन्न स्थानों पर दबिश दी गई टीम के प्रयासों के बाद दोनों पति-पत्नी को जीरकपुर पंजाब से गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि पति-पत्नी के खिलाफ आगे की कार्रवाई की जा रही है। पूछताछ में पता चला है कि आरोपियों द्वारा अन्य कई लोगों से भी जमीन के मामले में ठगी की गई है।पूरे मामले में जांच पड़ताल की जा रही है। उन्होंने बताया कि पांच लोगों से करीब एक करोड़ से अधिक जमीन दिलाने के नाम पर ठगे गए हैं। पुलिस और भी ठगी के मामलो को लेकर जांच कर रही है। *ब्यूरो चीफ एम सलीम खान की रिपोर्ट*

Report :- Saleem Khan UK
Posted Date :- 29-05-2023

दिल्ली /एन सी आर