दिल्ली /एन सी आर

अवैध निर्माण के खिलाफ GDA का अभियान,

Ashok Gupta

गाजियाबाद के विकास प्राधिकरण का पीला पंजा एक बार फिर गरजा है। इस बार पीले पंजे ने जॉन 3 में हो रहे अवैध निर्माण को जमीदोज किया है। इस दौरान मौके पर जॉन तीन की प्रभारी ओएसडी गुंजा सिंह अपनी टीम के साथ मौजूद रही व साथ ही उन्होंने अवैध निर्माण कर्ताओं को सख्त हिदायत दे कि किसी भी तरह का अवैध निर्माण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और इसी प्रकार से कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी।

Report :- Ashok Gupta
Posted Date :- 23-03-2023

दिल्ली /एन सी आर