दिल्ली /एन सी आर

मदरसों में अब TET पास शिक्षक ही बच्चों को पढ़ा सकेंगे...
मदरसों में अब TET पास शिक्षक ही बच्चों को पढ़ा सकेंगे...* *80 फीसदी मॉर्डन एजुकेशन की दी जाएगी तालीम उत्तर प्रदेश में 558 अनुदानित मदरसों में टीईटी पास शिक्षक ही भर्ती किए जाएंगे..* *शिक्षक भर्ती के लिए जल्द ही नियमावली में संशोधन किया जाएगा. सीएम योगी आदित्यनाथ ने मदरसों को लेकर बड़ा ऐलान किया है....* रिपोर्ट अशोक गुप्ता Jul 19, 2022 | 11:00 PM बड़ी खबर: मदरसों में अब TET पास शिक्षक ही बच्चों को पढ़ा सकेंगे, 80 फीसदी मॉर्डन एजुकेशन की दी जाएगी तालीम प्रदेश में वित्त पोषित 558 मदरसे हैं. उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने मदरसों को लेकर एक बड़ा फैसला लिया है. अब 558 अनुदानित मदरसों में टीईटी (टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट) पास शिक्षक ही भर्ती किए जाएंगे. शिक्षक भर्ती के लिए जल्द ही नियमावली में संशोधन किया जाएगा. सरकार मदरसों में दीनी तालीम कम कर हिंदी, अंग्रेजी, विज्ञान, गणित, समाजिक विज्ञान जैसे विषयों पर फोकस करेगी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सरकार के फैसले के मुताबिक, मदरसों में दीनियात की पढ़ाई अब 20 फीसदी और आधुनिक शिक्षा की पढ़ाई 80 फीसदी कराई जाएगी. खास बात यह है कि आलिया स्तर की मदरसों में एक शिक्षक रहेगा. वहीं, पांचवी कक्षा तक के मदरसों में 4 शिक्षक और छठवीं कक्षा से आठवीं तक में दो शिक्षक रहेंगे. इसी तरह कक्षा नौ और दस तक के मदरसों में तीन शिक्षक पढ़ाने के लिए रखे जाएंगे. आपको बता दें कि प्रदेश में वित्त पोषित 558 मदरसे हैं. योगी सरकार के आते ही सुधारी मदरसों की तस्वीर राज्य में योगी आदित्यनाथ सरकार आने के बाद राज्य में मदरसों की स्थिति में सुधार आया है. सरकार मान्यता प्राप्त मदरसों को आर्थिक सहायता दे रही है और राज्य में मान्यता प्राप्त मदरसों की संख्या में कमी भी आयी है. असल में राज्य में पिछली सरकारों में फर्जी मदरसे खोले गए थे और जो सिर्फ कागजों में चल रहे थे. जिसके कारण राज्य सरकार को हर साल अरबों का नुकसान हो रहा था. लेकिन राज्य में योगी सरकार बनने के बाद मदरसों की स्थिति में सुधार हुआ है. राज्य सरकार कराएगी जांच योगी सरकार ने राज्य में चल रहे गैर मान्यता प्राप्त मदरसों को लेकर बड़ा फैसला किया है. राज्य में सरकार गैर मान्यता प्राप्त मदरसों की जांच कर ये पता करेगी कि इन्हें फंडिंग कहां से हो रही है. साथ ही इन मदरसों को कौन चला रहा है. असल में राज्य में हजारों की संख्या में गैर मान्यता प्राप्त मदरसे चल रहे हैं और इन मदरसों को लेकर विवाद भी हुआ है. जिसके बाद राज्य सरकार ने इन जांच कराने का फैसला किया है. इसके जरिए ये पता किया जाएगा कि कौन सा संगठन इन्हें चला रहा है. सही मायनो में कहा जाय तो ये गलत नही होगा कि मदरसों के दिन अब अच्छे आने वाले है...।