राज्य

थाना सरधना पुलिस द्वारा अवैध गांजे के साथ 03 अभियुक्त गिरफ्तार, भारी मात्रा में गांजा बरामद ।

Desk

*थाना सरधना पुलिस द्वारा अवैध गांजे के साथ 03 अभियुक्त गिरफ्तार, भारी मात्रा में गांजा बरामद ।* अवगत कराना है कि थाना सरधना पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान बस अड्डा चौराहा से करीब 30 मीटर ग्राम मढियाई की तरफ से तीन अभियुक्तो को मय इण्डिगो कार व कैन्टर को घेर कर पकडा गया । गाडी टाटा इण्डिगो नं0 यू0के0-08-टी0ए0-3907 के चालक अभियुक्त अमान पुत्र असलम निवासी-कोटगावान म0नं0-70 कस्बा व थाना ज्वालापुर जनपद हरिद्वारा उत्तराखण्ड को अन्य जनपद व अन्य राज्यो में गांजा बेचने के लिए ले जाते समय 62 किलो 400 ग्राम गांजे के साथ गिरफ्तार किया गया व अभियुक्त अमान उपरोक्त के दूसरे साथियो 1. वसीम पुत्र नसीम निवासी अरनावली थाना रोहटा जनपद मेरठ । 2 ऋषभ शर्मा पुत्र मनोज शर्मा निवासी चाकलन जगदीशपुर कालोनी कनखल जनपद हरिद्वार उत्तराखण्ड, को भी मौके पर ही पीछे से आ रही कैन्टर नं0 यू0पी0-15 डी0टी0-6841 को को उनके कैन्टर के साथ गिरफ्तार किया गया । कैन्टर की चैकिंग से 03 बोरे गांजा वजन 93 किलो 600 ग्राम के बरमाद किये गये । दोनो गाडियो से कुल 156 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया । जिसकी अन्तर्राज्यीय कीमत करीब 20 लाख रूपये है । अभियुक्तगण के विरूद्ध थाना हाजा पर मु0अ0स0 440/2022 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया । अभियुक्तगण को बाद आवश्यक कार्यवाही माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है । *गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम पताः-* 1- वसीम पुत्र नसीम निवासी अरनावली थाना रोहटा जनपद मेरठ । 2- ऋषभ शर्मा पुत्र मनोज शर्मा निवासी चाकलन जगदीशपुर कालोनी कनखल जनपद हरिद्वार उत्तराखण्ड । 3- अमान पुत्र असलम निवासी-कोटगावान म0नं0-70 कस्बा व थाना ज्वालापुर जनपद हरिद्वार उत्तराखण्ड । *बरामदगी का विवरणः-* 1. 156 किलोग्राम गांजा । 2. गाडी टाटा इण्डिगो नं0 यू0के0-08-टी0ए0-3907 3. कैन्टर नं0-यू0पी0-15 डी0टी0-6841 *आपराधिक इतिहास का विवरणः-* मु0अ0स0 440/2022 धारा 8/20 एनडीपीएस अधि0 थाना सरधना मेरठ । *गिरफ्तार करने वाली टीमः-* 1. उ0नि0 श्री सूर्यदीप थाना सरधना जनपद मेरठ । 2. उ0नि0 श्री आशीष कुमार शुक्ला थाना सरधना जनपद मेरठ । 3. है0का0 537 रमेश पुंडीर थाना सरधना जनपद मेरठ । 4. का0 891 राजकुमार थाना सरधना जनपद मेरठ । 5. का0 237 पुष्पेन्द्र सिंह थाना सरधना जनपद मेरठ । 6. का0 142 अंकित सैनी थाना सरधना जनपद मेरठ ।

Report :- Desk
Posted Date :- 23-07-2022

राज्य