राज्य

थाना मवाना पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान अवैध तमंचा व चाकू रखने वाले अभियुक्तगण गिरफ्तार ।

Desk

*थाना मवाना पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान अवैध तमंचा व चाकू रखने वाले अभियुक्तगण गिरफ्तार ।* अवगत कराना है कि थाना मवाना पुलिस द्वारा दौराने चैकिंग मुखबिर खास की सूचना पर जुड्डी बाईपास के पास कस्बा मवाना से 02 नफर अभियुक्त (1) फरदीन पुत्र वकील नि0 मौ0 तिहाई अशोक की लाट कस्बा व थाना मवाना जनपद मेरठ उम्र 19 वर्ष जिसके कब्जे से एक अदद तमंचा नाजायाज 315 बोर व 01 जिन्दा कारतूस 315 बोर तथा (2)नौमान पुत्र आफताब नि0 मौ0 तिहाई पडियो वाली गली कस्बा व थाना मवाना मेरठ के कब्जे से एक अदद नाजायज चाकू बरामद हुआ। जिसके सम्बन्ध में थाना हाजा पर क्रमश मु0अ0स0 326/22 धारा 3/9(1)A(1)25(2) आयुध अधि0 बनाम फरदीन उपरोक्त व मु0अ0स0 327/22 धारा 4/25 आयुध अधि0 बनाम नौमान उपरोक्त पंजीकृत किया गया। अग्रिम न्यायिक विधिक कार्यवाही हेतु अभियुक्त को मा0 न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है । *गिरफ्तार अभियुक्तगण का नामः-* 1)फरदीन पुत्र वकील नि0 मौ0 तिहाई अशोक की लाट कस्बा व थाना मवाना जनपद मेरठ उम्र 19 वर्ष (सम्बन्धित मु0अ0स0326/22 धारा 3/9(1)A(1)25(2) आयुध अधि0) 2) नौमान पुत्र आफताब नि0 मौ0 तिहाई पडियो वाली गली कस्बा व थाना मवाना मेरठ उम्र 18 वर्ष (सम्बन्धित मु0अ0स0 327/22 धारा 4/25 आयुध अधि0) *बरामदगी का विवरणः-* 1) एक अदद तमंचा नाजायाज 315 बोर व 01 जिन्दा कारतूस 315 बोर (अभियुक्त फरदीन से) 2) एक अदद नाजायज चाकू (अभियुक्त नौमान से) *गिरफ्तारी करने वाली टीमः-* 1. उ0नि0 श्री मनोहर लाल 2. उ0नि0 श्री सतेन्द्र कुमार 3. का0 1303 मोहित कुमार 4. का0 2672 धर्मेन्द्र

Report :- Desk
Posted Date :- 22-07-2022

राज्य