राज्य

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले की पुलिस को बड़ी सफलता मिली पुलिस ने एक गैंग को गिरफ्तार किया

Desk

*गाजियाबाद पुलिस को मिली बड़ी सफलता* उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले की पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने एक ऐसे गैंग को गिरफ्तार किया है, जो कि ऑन डिमांड बाईक की चोरी करते थे. पहले बाइक खरीदने वालों से उनकी पसंद पूछते थे, फिर उस कंपनी की बाइक चोरी करते थे. पुलिस ने इस गैंग के 5 चोरों को गिरफ्तार किया है.यह गिरोह अब तक 400 से 500 दोपहिया वाहन चुरा चुका था. लगातार चोरी होते वाहनों के बीच गाजियाबाद की क्राइम ब्रांच को सूचना मिली कि जो वाहन चोरों का गिरोह है वह लगातार ऐसी घटना को अंजाम दे रहा है. वाहन बेचने के लिए कवि नगर थाना क्षेत्र में आने वाला है. क्राइम टीम ने कवि नगर थाना क्षेत्र के बम्हेटा अंडरपास के पास सर्विस लेन पर वाहन की डिलीवरी देने आए इस गैंग के सदस्यों को पकड़ लिया. इसके साथ-साथ इनकी निशानदेही पर चोरी के वाहन खरीदने वाले दो रिसीवर को भी गिरफ्तार किया गया. इनके पास से 40 दोपहिया वाहन भी बरामद किए गए हैं और मास्टर की भी बरामद हुई है. पकड़े गए आरोपियों का लंबा चौड़ा अपराधिक इतिहास है. आकाश पर 32 मुकदमे दिल्ली मेरठ गाजियाबाद में दर्ज है. वहीं, रवि गुप्ता पर 54 मुकदमे दिल्ली गाजियाबाद, मेरठ, नोएडा, हापुर में दर्ज है. इसके साथ में रिंकू और मोहिसिन बाइक रिसीवर थे. इन्हें भी गिरफ्तार कर लिया गया है. बाकी इनके अन्य साथियों की तलाश भी पुलिस कर रही है.इस गैंग द्वारा अब तक 500 से अधिक बाइक चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया जा चुका है.इस गैंग के पकड़े जाने से शायद वाहन चोरी से परेशान लोग कुछ सुकून की सांस ले सके और कुछ लोगों को अपने वाहन भी वापस मिल जाए.

Report :- Desk
Posted Date :- 14-07-2022

राज्य