राज्य

बिजनौर में जुमे की नमाज के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम रहे।

Desk

बिजनौर में जुमे की नमाज के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम रहे। शहर की सभी मस्जिदों के आसपास व संवेदनशील इलाकों में चप्पे-चप्पे पर पुलिस और पीएसी तैनात रही। पुलिस के आला अफसर भी सड़कों पर उतरे।पुलिस ने 4 लोगों को अलग-अलग जगह से सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने व सांप्रदायिक भावनाएं भड़काने के मामले में गिरफ्तार किया गया।सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के लिए डीएम और एसपी भी पहुंचे।बीते दिनों जुमे की नमाज के बाद कानपुर हिंसा के बाद पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर रहा। इसके लिए सुबह से ही पुलिस प्रशासन के अफसरों ने चाक-चौबंद व्यवस्था की थी। जिलेभर की सभी मस्जिदों के आसपास पुलिस और पीएसी के जवान तैनात थे। इसके साथ ही ड्रोन से निगरानी रखी गई। जिले भर के सभी मस्जिदों में 12:30 बजे से लेकर 2:30 बजे तक शांतिपूर्वक जुमे की नमाज हुई। मुस्लिम धर्म के गणमान्य लोगों से पुलिस अधिकारियों ने की बातचीत।इस मौके पर डीएम और एसपी सहित जिले भर के पुलिस अफसर सड़कों पर मौजूद रहे। पुलिस ने नजीबाबाद, नगीना और शिवाला कला थाना क्षेत्रों से अलग-अलग चार लोगों को गिरफ्तार किया। इन्होंने सोशल मीडिया के जरिए माहौल बिगाड़ने की कोशिश की थी।मस्जिदों और संवेदनशील इलाकों में पुलिस फोर्स की तैनाती रही। मस्जिदों और संवेदनशील इलाकों में पुलिस फोर्स की तैनाती रही। एसपी डाकटर धर्मवीर सिंह ने कहा कि जिलेभर की सभी मस्जिदों में शांति पूर्वक तरीके से नमाज अदा की गई। कोई भी अप्रिय घटना नहीं हुई है। संवेदनशील इलाकों में पुलिस फोर्स की तैनाती की गई। शहर के सभी बाजार भी खुले हैं। बाजारों में ग्राहकों की आवाजाही है।

Report :- Desk
Posted Date :- 15-06-2022

राज्य