राज्य

बिजनौर के धामपुर तहसील में तैनात तहसीलदार के ड्राइवर को ऑनलाइन रिश्वत लेने की शिकायत पर कार्रवाई की गई।

Desk

बिजनौर के धामपुर तहसील में तैनात तहसीलदार के ड्राइवर को ऑनलाइन रिश्वत लेने की शिकायत पर कार्रवाई की गई। धामपुर थाने में ड्राइवर के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम में रिपोर्ट दर्ज करा दी गई है, साथ ही तहसीलदार की रिपोर्ट पर डीएम ने चालक नदीम को निलंबित कर दिया गया है।यह पूरा मामला बिजनौर के धामपुर तहसील का है जहां पर पिछले 3 साल से तहसील में तहसीलदार की सरकारी गाड़ी पर तैनात ड्राइवर नदीम की अक्सर खनन से भरे ओवरलोड ट्रकों को पास कराने के नाम पर रिश्वत लेने की शिकायत मिल रही थी। इसी शिकायत पर धामपुर तहसीलदार कमलेश कुमार ने अवैध ओवरलोड खनन से भरे 7 डंफरों को पकड़कर सीज कर दिया था। तभी डंपर मालिकों और चालकों ने तहसीलदार के ड्राइवर को ऑनलाइन पेटीएम, गूगल पे से प्रति गाड़ी रिश्वत देने की बात बताई थी।तहसीलदार ने इस मामले की जांच कराई तो ड्राइवर और उसकी पत्नी के खाते में ₹21 लाख की नकदी पाई गई भ्रष्टाचार की कोर्ट तहसीलदार ने एसडीएम को भेजी और एसडीएम ने डीएम बिजनौर को भेजी डीएम ने कार्रवाई करते हुए ड्राइवर को निलंबित कर दिया। साथ ही धामपुर थाने में चालक नदीम के खिलाफ तहसीलदार की तहरीर पर भ्रष्टाचार अधिनियम की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।

Report :- Desk
Posted Date :- 10-06-2022

राज्य