राज्य

*थाना परीक्षितगढ पुलिस द्वारा वांछित हत्यारोपी गिरफ्तार*

Desk

*सराहनीय कार्य थाना परीक्षितगढ* *जनपद मेरठ दिनांक 17.05.2022* *थाना परीक्षितगढ पुलिस द्वारा वांछित हत्यारोपी गिरफ्तार* अवगत कराना है कि दिनांक 15.05.2022 को वादी अक्षय त्यागी पुत्र राजीव त्यागी निवासी ग्राम कुआखेडा थाना परीक्षितगढ, ने एक प्रार्थना पत्र दिनांक 15.5.2022 समय 17.30 बजे अभियुक्त 1. शोएब सेफी 2. फिरोज सेफी पुत्रगण शरफुद्दीन निवासी ग्राम कुआखेडा थाना परीक्षितगढ मेरठ । 3. तपेश्वर त्यागी 4. सतेश्वर त्यागी पुत्रगण देवेन्द्र त्यागी ग्राम रहदरा थाना परीक्षितगढ मेरठ, द्वारा एक राय होकर वादी के भाई वैभव त्यागी को रेहदरा गाव के जंगल मे जान से मारने की नियत से पेट मे गोली मार देना, जिससे वादी के भाई की मृत्यु हो जाने एवं अभियुक्तगण के मौके से भाग जाने के सम्बन्ध मे दाखिल की । प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना परीक्षितगढ पर मु0अ0स0 191/22 धारा 302/34 आईपीसी बनाम शोएब सैफी आदि 04 नफर उपरोक्त के विरूद्ध पंजीकृत किया गया । विवेचना के दौरान आज दिनांक 17.5.2022 को थाना परीक्षितगढ पुलिस द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर मवाना जाने वाले रास्ते पर भावना मंडप से आगे नाले की पुलिया के पास से अभियुक्त फिरोज सैफी पुत्र शरफुद्दीन निवासी ग्राम कुआखेड़ा थाना परीक्षितगढ मेरठ, को गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त की जामा तलाशी से अभियुक्त के पास से मु0अ0स0 191/2022 धारा 302/34 भादवि की घटना मे प्रयुक्त एक अदद तमंचा आला कत्ल 315 बोर व 01 अदद खोखा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ । जिसके सम्बन्ध में थाना परीक्षितगढ पर मु0अ0स0 194/22 धारा 3/5/25/27 आयुध अधिनियम पंजीकृत किया गया है । अभियुक्त के विरुद्ध थाना परीक्षितगढ पर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है । *गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पताः-* फिरोज सैफी पुत्र शरफुद्दीन निवासी ग्राम कुआंखेडा थाना परीक्षितगढ जिला मेरठ । *बरामदगी का विवरणः-* 1- एक अदद तमंचा 315 बोर मय 01 अदद खोखा कारतूस 315 बोर । *आपराधिक इतिहास का विवरणः-* 1. मु0अ0सं0 191/2022 धारा 302/34 भादवि थाना परीक्षितगढ जनपद मेरठ । 2. मु0अ0स0 195/2022 धारा 3/5/25/27 आयुध अधिनियम थाना परीक्षितगढ जनपद मेरठ । 3. मु0अ0स0 190/2022 धारा 147/504/506 आईपीसी थाना परीक्षितगढ जनपद मेरठ । *गिरफ्तार करने वाली टीमः-* 1. प्रभारी निरीक्षक श्री राजीव कुमार थाना परीक्षितगढ जनपद मेरठ । 2. उ0नि0 श्री कुवरपाल सिंह थाना परीक्षितगढ जनपद मेरठ । 3. उ0नि0 श्री सुशील कुमार थाना परीक्षितगढ जनपद मेरठ । 4. का0 2808 बबलू कुमार थाना परीक्षितगढ जनपद मेरठ । 5. का0 2780 नवीन कुमार थाना परीक्षितगढ जनपद मेरठ । *प्रेषकः- मीड़िया सेल, मेरठ ।*

Report :- Desk
Posted Date :- 18-05-2022

राज्य