राज्य

कचहरी के आसपास वाहनों की भीड़ लगने की वजह से इस चौराहे पर हमेशा जाम के नजर आते हालात।

Desk

*मेरठ :-डीएम व एसएससी की गाड़ी जाम में फंसी जमकर पड़ी फटकार,* नींद से जागे पुलिसकर्मी मेरठ। कचहरी के आसपास वाहनों की भीड़ लगने की वजह से इस चौराहे पर हमेशा जाम के हालात नजर आते हैं। कई बार ऐसा भी देखा गया है कि लोग चिलचिलाती धूप में जाम में फंसे हुए हैं और ड्यूटी पर तैनात सिपाही चौराहे पर बनी पान की दुकान अन्य जगहों पर खड़े नजर आते हैं। हालात यह है कि कोई वीआईपी गाड़ी का सायरन सुनने के बाद ट्रैफिक व्यवस्था संभाल रहे पुलिसकर्मी अलर्ट नजर आते हैं।तो कुछ पुलिसकर्मी कभी-कभी ऐसे भी देखने को मिल जाते हैं जो अपनी ड्यूटी निभाते हैं लेकिन अकेले होने के कारण व्यवस्था चरमरा जाती है। लेकिन बुधवार को इस जाम का नजारा ही बदल गया जब डीएम डॉ दीपक मीणा और एसएसपी प्रभाकर चौधरी की गाड़ी भी जाम में फस गई। यह देख कप्तान ने सेट पर सिविल लाइन पुलिस और ट्रेफिक पुलिस को जमकर फटकार लगाई। कप्तान की डाट पड़ते ही थाना पुलिस और ट्रैफिक पुलिस दौड़ पड़ी।अंबेडकर चौराहे के आसपास खड़े चार पहिया वाहनों को क्रेन से खिंचवाकर पुलिस लाइन भिजवाना शुरू कर दिया। ट्रैफिक पुलिस ने कार के चालान काटना शुरू कर दिए। यही नहीं अंबेडकर चौक पर काफी देर तक पुलिस ने ट्रैफिक का संचालन किया।अम्बेडकर चौराहे के पास और मेरठ कॉलेज चौराहे के पास आये दिन लोगों को जाम से परेशान होना पड़ता है । आज भी ऐसी ही स्थिति बनी। आज जाम में खुद जिले के पुलिस मुखिया और जिले के मालिक यानी डीएम फंसे तो पुलिस की नींद खुली।

Report :- Desk
Posted Date :- 12-05-2022

राज्य