राज्य

*मादक पदार्थो के कारोबार मे संलिप्त कुख्यात अपराधी की लगभग 51 लाख रूपये की सम्पत्ति (एक मकान तथा दो स्कूटी )जब्त ।*

Desk

*प्रेसनोट थाना लालुकुर्ती मेरठ दिनांक 05.05.2022* जनपद मेरठ मे अपराध पर अंकुश लगाने तथा अपराधियो के विरूद्ध कठोर दन्डात्मक कार्यवाही किये जाने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मेरठ द्वारा लगातार अभियान चलाया जा रहा है तथा कुख्यात अपराधियो द्वारा अपराध कारित कर अवैध रूप से अर्जित सम्पत्तियो के जब्तीकरण हेतु कार्यवाही कराई जा रही है। थाना रेलवे रोड मेरठ पर मु0अ0स0 161/2021 धारा 2/3 गैगेस्टर एक्ट का अभियोग दिनांक 22.12.2021 को अभियुक्तगण 1. तसलीम पुत्र मौहम्मद 2. श्रीमती नसीम बानो उर्फ हज्जन पत्नी तसलीम 3. शाहवाज उर्फ शाबाज पुत्र तसलीम 4. शादाब पुत्र तसलीम 5. निजामुद्दीन उर्फ पोनी पुत्र अल्ला दिया 6. दानिश पुत्र यूसुफ के विरूद्ध पंजीकृत किया गया, उक्त अभियोग की विवेचना वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मेरठ के आदेश, पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन तथा सहायक पुलिस अधीक्षक कैन्ट के पर्यवेक्षण मे प्रभारी निरीक्षक थाना लालकुर्ती मेरठ द्वारा सम्पादित की जा रही है । विवेचना के दौरान प्रकाश मे आया कि अभियुक्त तसलीम द्वारा काफी बड़े पैमाने पर तथा लम्बे समय से मादक पदार्थों की बिक्री के अपराध कारित कर बड़े पैमाने पर अवैध सम्पत्ति का अर्जन किया गया है । अभियुक्त तसलीम उपरोक्त द्वारा -एक आवासीय मकान स्थित खसरा न0 106 मौहल्ला शानदार गार्डन अनवार की कोठी के पास 25 फुटा रोड समरगार्डन के सामने लिसाड़ीगांव थाना लिसाड़ीगेट मेरठ को दिनांक 04.05.2022 को कुर्क किया गया था । इसी क्रम मे उक्त अभियुक्त के *एक आवासी मकान सं0 180 स्थित पुर्वा हाफिज अब्दुल करीम मछेरान थाना रेलवे रोड मेरठ* जो 1- श्रीमती नसीम बानो पत्नी श्री मौहम्मद तसलीम निवासी म0न0 84 पुर्वा हाफिज अब्दुल करीम शहर मेरठ व 2. मौहम्मद शादाब पुत्र मौहम्मद तसलीम निवासी के नाम संयुक्त रूप से दर्ज है, जिसका बाजार मूल्य लगभग 50 लाख रुपये है तथा अभियुक्त तसलीम के पुत्र शादाब की *दो स्कूटी जो पूर्व से थाना रेलवे रोड मेरठ पर दाखिल हैं, जिनका मूल्य लगभग 100,000/-एक लाख रूपये हैं,* इसी प्रकार अपराध कारित कर अवैध रूप से अर्जित धन से क्रय किया गया था । *उक्त मकान तथा दो स्कूटी* को आज दिनांक 05.05.2022 को श्रीमान जिला मजि0 मेरठ महोदय द्वारा वाद संख्या डी 20211152000 धारा 14(1) उ0प्र0 गिरोहबन्द एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनिय 1986 सरकार बनाम तसलीम पुत्र मौहम्मद हफीज थाना रेलवे रोड मेरठ के तहत दिये गये आदेश के अनुपालन मे कुर्क किया गया । *अपराधिक इतिहास अभियुक्त तसलीम:-* 1- मु0अ0सं0 139/90 धारा 353/504 भादवि थाना रेलवे रोड मेरठ 2- मु0अ0सं0 197/90 धारा 147/336/506 भादवि थाना रेलवे रोड मेरठ 3- मु0अ0सं0 198/90 धारा 399/402 भादवि थाना रेलवे रोड मेरठ 4- मु0अ0सं0 225/91 धारा 13जीएक्ट थाना रेलवे रोड मेरठ 5- मु0अ0सं0 237/91 धारा 13जीएक्ट थाना रेलवे रोड मेरठ 6- मु0अ0सं0 239/91 धारा 147/332 भादवि थाना रेलवे रोड मेरठ 7- मु0अ0सं0 241/91 धारा 323/504/506 भादवि थाना रेलवे रोड मेरठ 8- मु0अ0सं0 258/91 धारा 3/4 गुन्डा अधि0 थाना रेलवे रोड मेरठ 9- मु0अ0सं0 265/91धारा 2/3 गैंगेस्टर एक्ट थाना रेलवे रोड मेरठ 10- मु0अ0सं0 266/91 धारा 31 वि0अधिनियम व 379 भादवि थाना रेलवे रोड मेरठ 11- मु0अ0सं0 60/92 धारा 292 भादवि थाना रेलवे रोड मेरठ 12- मु0अ0सं0 183/92 धारा 457/380 भादवि थाना रेलवे रोड मेरठ 13- मु0अ0सं0 24/93 धारा 153ए भादवि थाना रेलवे रोड मेरठ 14- मु0अ0सं0 25/93 धारा 13जीएक्ट थाना रेलवे रोड मेरठ 15- मु0अ0सं0 221/93 धारा 307/336 भादवि थाना रेलवे रोड मेरठ 16- मु0अ0सं0 242/93 धारा 147,148,149,307 भादवि थाना रेलवे रोड मेरठ 17- मु0अ0सं0 244/93 धारा 18/20एनडीपीएस एक्ट थाना रेलवे रोड मेरठ 18- मु0अ0सं0 123/96 धारा 4/25आयुध अधिनियम थाना रेलवे रोड मेरठ 19- मु0अ0सं0 121/99 धारा 18/20एनडीपीएस एक्ट थाना रेलवे रोड मेरठ 20- मु0अ0सं0 206/2000 धारा 147,148,323,506 भादवि थाना रेलवे रोड मेरठ 21- मु0अ0सं0 210/2000 धारा 147,148,323,506 भादवि थाना रेलवे रोड मेरठ 22- मु0अ0सं0 19/01 धारा 18/20एनडीपीएस एक्ट थाना रेलवे रोड मेरठ 23- मु0अ0सं0 63/01 धारा 110जी सीआरपीसी थाना रेलवे रोड मेरठ 24- मु0अ0सं0 128/03 धारा 18/20एनडीपीएस एक्ट थाना रेलवे रोड मेरठ 25- मु0अ0सं0 129/96 धारा 4/25आयुध अधिनियम थाना रेलवे रोड मेरठ 26- मु0अ0सं0 136/91धारा 2/3 गैंगेस्टर एक्ट थाना रेलवे रोड मेरठ 27- मु0अ0सं0 128/03 धारा 18/20एनडीपीएस एक्ट थाना रेलवे रोड मेरठ 28- मु0अ0सं0 113/05 धारा 4/25आयुध अधिनियम थाना रेलवे रोड मेरठ 29- मु0अ0सं0 166/05 धारा 3/4 गुन्डा अधि0 थाना रेलवे रोड मेरठ 30- मु0अ0सं0 104/06 धारा 18/20एनडीपीएस एक्ट थाना रेलवे रोड मेरठ 31- मु0अ0सं0 61/06 धारा 18/20एनडीपीएस एक्ट थाना रेलवे रोड मेरठ 32- एन0सी0आर0 न0 54/06 धारा 323,504,506 भादवि थाना रेलवे रोड मेरठ 33- एन0सी0आर0 न0 27/06 धारा 323,504,506 भादवि थाना रेलवे रोड मेरठ 34- मु0अ0सं0 173/08 धारा 110जी सीआरपीसी थाना रेलवे रोड मेरठ 35- मु0अ0सं0 133/10 धारा 41/102 सीआरपीसी,411,414 भादवि थाना रेलवे रोड मेरठ 36- मु0अ0सं0 245/10 धारा 3/4 गुन्डा अधि0 थाना रेलवे रोड मेरठ 37- मु0अ0सं0 131/10 धारा 307 भादवि थाना रेलवे रोड मेरठ 38- मु0अ0सं0 152/11 धारा 3/4 गुन्डा अधि0 थाना रेलवे रोड मेरठ 39- एन0सी0आर0 न0 32/13 धारा 323,504,506 भादवि थाना रेलवे रोड मेरठ 40- एन0सी0आर0 न0 50/13 धारा 323,352 भादवि थाना रेलवे रोड मेरठ 41- मु0अ0सं0 87/13 धारा 3/4 गुन्डा अधि0 थाना रेलवे रोड मेरठ 42- मु0अ0सं0 170/13 धारा 147,148,308,452,323,504,506,427 भादवि थाना रेलवे रोड मेरठ 43- मु0अ0सं0 136/14 धारा 307 भादवि थाना रेलवे रोड मेरठ 44- मु0अ0सं0 152/14 धारा 20बी/20(2)सी एन0डी0पी0एस0एक्ट थाना रेलवे रोड मेरठ 45-153/14 धारा 147,148,149,353,332,336,307 भादवि थाना रेलवे रोड मेरठ 46- मु0अ0सं0 336/14 धारा 2/3 गैगेस्टर एक्ट थाना रेलवे रोड मेरठ 47- मु0अ0सं0 578/18 धारा 8/20एनडीपीएस एक्ट थाना रेलवे रोड मेरठ 48- मु0अ0सं0 363/21 धारा 8/20एनडीपीएस एक्ट थाना रेलवे रोड मेरठ 49- मु0अ0सं0 101/21 धारा 174ए भादवि थाना रेलवे रोड मेरठ 50- मु0अ0सं0 120/21 धारा 386,504,506 भादवि थाना रेलवे रोड मेरठ 51- मु0अ0सं0 111/21 धारा 8/20एनडीपीएस एक्ट थाना रेलवे रोड मेरठ 52- मु0अ0सं0 116/21 धारा 307,120बी भादवि थाना रेलवे रोड मेरठ 53- मु0अ0सं0 161/21 धारा 2/3 गैगेस्टर एक्ट थाना रेलवे रोड मेरठ

Report :- Desk
Posted Date :- 05-05-2022

राज्य