राज्य

*थाना कंकरखेडा पुलिस द्वारा मोबाईल लूट/चैन स्नैचिग करने वाले दो लुटेरे गिरफ्तार*

Desk

*प्रेस नोट थाना कंकरखेड़ा, जनपद मेरठ दिनांक 05.05.2022* अवगत कराना है कि जनपद मेरठ में चलाये जा रहे चैकिंग अभियान के अंतर्गत थाना कंकरखेडा पुलिस द्वारा क्षेत्र में हो रही मोबाइल लूट/चैन स्नैंचिग की घटनाओ की रोकथाम/अनावरण हेतु दिनांक 04.05.2022 को थाना ककरखेडा पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान खिर्वा फ्लाईओवर के नीचे से अभियुक्तगण 1. वाहिद पुत्र तहसीम निवासी ग्राम शोभापुर थाना कंकरखेडा मेरठ, 2. शमशाद पुत्र नसीबू निवासी-ग्राम लाला मौहम्मदपुर थाना कंकरखेडा मेरठ को मय एक-एक अदद तमंचा 315 बोर मय दो-दो जिन्दा कारतूस 315 बोर मय एक अदद मोटर साईकिल सीडी डीलक्स रंग काला बिना नम्बर के गिरफ्तार किया गया है एवं अभियुक्तगणो द्वारा थाना कंकरखेड़ा पर पंजीकृत मु0अ0सं0-257/2022 धारा 392 भादवि से सम्बन्धित मोबाईल छीनने की घटना करने के जुर्म का इकवाल भी किया है । अभियुक्तगण राह चलते व्यक्तियों को तमंचा दिखाकर मोबाईल एवं चैन स्नैंचिंग आदि की घटनाओं को अंजाम देते हैं । अभियुक्तगण वाहिद व शमशाद उपरोक्त शातिर किस्म के अपराधी हैं । *गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरणः-* 1. वाहिद पुत्र तहसीम निवासी ग्राम शोभापुर थाना कंकरखेडा मेरठ । 2. शमशाद पुत्र नसीबू निवासी-ग्राम लाला मौहम्मदपुर थाना कंकरखेडा मेरठ । *बरामदगी का विवरणः-* 1. दो तमंचा 315 मय कार0 315 बोर । 2.दो- दो जिन्दा कारतूस 315 बोर । 3.एक अदद मोटर साईकिल सीडी डीलक्स रंग काला बिना नम्बर । *अभियुक्त वाहिद का आपराधिक इतिहासः-* 1. मु0अ0सं0-257/2022 धारा- 392/411 भादवि थाना कंकरखेडा मेरठ । 2. मु0अ0सं0-294/2022 धारा- 3/25 आर्म्स एक्ट थाना कंकरखेडा मेरठ । *अभियुक्त शमशाद का आपराधिक इतिहासः-* 1. मु0अ0सं0-257/2022 धारा- 392/411 भादवि थाना कंकरखेडा मेरठ । 2. मु0अ0सं0-295/2022 धारा- 3/25 आर्म्स एक्ट थाना कंकरखेडा मेरठ । *गिरफ्तार करने वाली टीम का विवरणः-* 1.उ0नि0 श्री अशोक कुमार । 2.उ0नि0 श्री सतीश कुमार । 3.का0 154 दीपक मलिक । 4.का0 1745 ओजस्वी मलिक । 5.का0 1607 लोकेश कुमार ।

Report :- Desk
Posted Date :- 05-05-2022

राज्य