राज्य

ईद के दिन तीन परिवारों पर गमो का पहाड़ टूट पड़ा दो सगे भाइयों समेत तीन युवकों की डूबने से मौत हो गई।

Desk

नगीना जिला बिजनौर।ईद के दिन तीन परिवारों पर गमो का पहाड़ टूट पड़ा। दो सगे भाइयों समेत तीन युवकों की डूबने से मौत हो गई। सूचना मिलते ही गांव में मातम पसर गया और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। बताया गया कि ये चारों दोस्त कोटद्वार घूमने गए थे। ग्रामीणों के अनुसार ईद के दिन ये चारों कोटद्वार घूमने गए थे। वहीं आमसौड़-दुर्गादेवी के पास खोह नदी में मंगलवार शाम करीब चार बजे डूबने से चारों की मौत हो गई। हादसे में मरने वालों में दो सगे भाई जैब (29) और गुड्डू (24) मोहल्ला लाल सराय निवासी पुत्र शाहिद के पुत्र थे। नदीम इनका रिश्तेदार था और उसका घर भी मोहल्ला लाल सराय में इनके घर के सामने हैं। गालिब (15) मोहल्ला शेख सराय निवासी खालिद का पुत्र था। बताया गया कि मंगलवार दोपहर में आठ लोग अपनी गाड़ी से कोटद्वार घूमने गए थे। रास्ते में खो नदी में स्नान करते समय एक युवक गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा, उसे बचाने के लिए दूसरा युवक नदी में उतरा तो वह भी डूबने लगा और इसके बाद एक-एक करके चारों युवक डूब गए। सूचना पर एसडीआरएफ और पुलिस की टीमें मौके पर पहुंचीं और नदी में डूबे युवकों के शवों को बाहर निकाला।ईद की खुशियां मनाने कोटद्वार गए चार युवकों की पानी में डूबने से मौत हो गई। युवकों की मौत के बाद तीन परिवारों की ईद की खुशियां मातम में बदल गईं। मरने वालों में दो सगे भाई थे, जबकि एक मासूम सहित चार लोगों की जान बच गई।

Report :- Desk
Posted Date :- 04-05-2022

राज्य