राज्य

थाना जानी एवं स्वॉट टीम मेरठ की संयुक्त कार्यवाही में करीब 12 किग्रा. अवैध गांजा,30 हजार रूपये एवं एक चोरी की गाडी हुंडई क्रेटा के साथ 04 अभियुक्त गिरफ्तार ।
*सराहनीय कार्य थाना जानी* *जनपद मेरठ दिनांक 31.07.2022* *थाना जानी एवं स्वॉट टीम मेरठ की संयुक्त कार्यवाही में करीब 12 किग्रा. अवैध गांजा,30 हजार रूपये एवं एक चोरी की गाडी हुंडई क्रेटा के साथ 04 अभियुक्त गिरफ्तार ।* अवगत कराना है कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मेरठ द्वारा अपराध नियंत्रण हेतु अपराधियों की धरपकड़ अभियान के आदेश व पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एवं क्षेत्राधिकारी सरधना मेरठ के निर्देशन में थाना जानी पुलिस व एसओजी टीम मेरठ द्वारा चैकिग व गस्त के दौरान मोहिउद्दीनपुर की तरफ से एक हुंडई क्रेटा सफेद रंग नम्बर DL 9C AR 8217 आ रही थी । जिसे रोक कर तलाशी ली गयी तो मौके से अभियुक्तगण 1. गौरव कुमार पुत्र दीपचन्द मिश्रा निवासी ग्राम देवपुरा डाक नंदगांव थाना खैड़ा राठोर जनपद आगरा हाल निवासी राधेश्याम बिहार कालोनी कस्बा मुरादनगर थाना मुरादनगर गाजियाबाद 2. निजाम उर्फ निजामुद्दीन पुत्र ताहिर निवासी गली नंम्बर 7 श्यामनगर तारापुरी थाना लिसाड़ी गेट जनपद मेरठ स्थायी पता ग्राम कोराली थाना शिकन्द्राबाद बुलन्दशहर 3. युसुफ पुत्र यामीन निवासी वार्ड नम्बर 11 कस्बा सिवाल खास थाना जानी मेरठ 4. सलीम पुत्र अनवर निवासी गली नम्बर 5 मजीद नगर थाना लिसाड़ी गेट मेरठ को मय 12.030 किलोग्राम गांजा व बिक्री की कुल 30,100 रुपये एवं 01 इलैक्ट्रिक तोल मशीन व एक गाड़ी रंग सफेद हुंडई क्रेटा जिस पर DL9C AR 8217 की नम्बर प्लेट लगी है व 08 मोबाईल फोन बरामद कर गिरफ्तार किया गया । जबकि दो अभियुक्तगण 1. संजय शुक्ला पुत्र जगदीश निवासी राधे श्याम कालोनी कस्बा मुरादनगर थाना मुरादनगर गाजियाबाद 2. विकास त्यागी पुत्र योगेन्द्र त्यागी निवासी ग्राम बरनावा थाना बिनौली बागपत मौके से भाग गये । *गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम पताः* 1. गौरव कुमार पुत्र दीपचन्द मिश्रा निवासी ग्राम देवपुरा डाक नंदगांव थाना खैड़ा राठोर जनपद आगरा हाल निवासी राधेश्याम बिहार कालोनी कस्बा मुरादनगर थाना मुरादनगर जनपद गाजियाबाद । 2. निजाम उर्फ निजामुद्दीन पुत्र ताहिर निवासी गली नम्बर 7 श्यामनगर तारापुरी थाना लिसाड़ी गेट जनपद मेरठ स्थायी पता ग्राम कोराली थाना शिकन्द्राबाद जनपद बुलन्दशहर । 3. युसुफ पुत्र यामीन निवासी वार्ड नम्बर 11 कस्बा सिवाल खास थाना जानी जनपद मेरठ । 4. सलीम पुत्र अनवर निवासी गली नम्बर 5 मजीद नगर थाना लिसाड़ी गेट जनपद मेरठ । *फरार अभियुक्तगण* 1. संजय शुक्ला पुत्र जगदीश निवासी राधे श्याम कालोनी कस्बा मुरादनगर थाना मुरादनगर जनपद गाजियाबाद । 2. विकास त्यागी पुत्र योगेन्द्र त्यागी निवासी ग्राम बरनावा थाना बिनौली जनपद बागपत । *बरामदगी का विवरण* 1. करीब 12.030 किग्रा. अवैध गांजा 2. चोरी की हुई एक गाडी हुंडई क्रेटा चैसिस नम्बर MALC381CMKM52987 व इंजन नम्बर G4FGJU558236, 3. 08 मोबाईल फोन, 4. गांजा बिक्री के 30,100 रूपये *आपराधिक इतिहास* 1. मु0अ0सं 281/22 धारा 8/20/29 NDPS ACT 2. मु0अ0सं0 282/22 धारा 411,414 भादवि *गिरफ्तार करने वाली टीम:* 1. SHO संजय वर्मा थाना जानी मेरठ । 2. उ0नि0 रविन्द्र मलिक थाना जानी मेरठ । 3. उ0नि0 धर्मेन्द्र शर्मा SOG मेरठ । 4. का0 2991 रंजन सरोहा थाना जानी मेरठ । 5. का0 314 गोविन्द SOG मेरठ । 6. का0 2371 सन्दीप खारी SOG मेरठ । 7. का0 2993 अंकुर मलिक थाना जानी मेरठ । *प्रेषकः मीडिया सेल,मेरठ*