राज्य

सुखद सुमंगल कांवड़ यात्रा संपूर्ण होने के साथ-साथ गाजियाबाद नगर निगम शिविर का भी हुआ समापन समारोह संपन्न।
*सुखद सुमंगल कांवड़ यात्रा संपूर्ण होने के साथ-साथ गाजियाबाद नगर निगम शिविर का भी हुआ समापन समारोह संपन्न* कंवर यात्रा संपूर्ण होने के साथ-साथ शहर में लगे हुए कावड़ शिविरों का भी समापन हुआ जिसमें गाजियाबाद नगर निगम द्वारा साईं उपवन में संचालित शिविर का भी समापन किया गया, महापौर आशा शर्मा जी तथा नगर आयुक्त महेंद्र सिंह तवर के साथ-साथ माननीय पार्षदों तथा निगम अधिकारियों ने साईं उपवन में उपस्थित होकर कांवड़ियों की सुखद यात्रा के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की, महापौर तथा नगर आयुक्त महोदय ने शिवलिंग पर जलाभिषेक किया तथा साईं महाराज की मंगल आरती कर कावड़ियों तथा श्रद्धालुओं को भंडारा वितरण करते हुए कार्यक्रम की शुरुआत कीl *24 घंटे निगम अधिकारियों की तत्परता पर महापौर ने की सराहना* गाजियाबाद नगर निगम अधिकारियों द्वारा कावड़ यात्रा के दौरान निगम की व्यवस्थाओं को संभाले रखा जिसके लिए समापन समारोह के अंतर्गत महापौर द्वारा संबंधित अधिकारियों के कार्यों की सराहना की मार्ग पर प्रकाश की व्यवस्था, कांवड़ मार्ग पर सफाई की व्यवस्था, कांवड़ मार्ग पर मरम्मत की व्यवस्था, कांवड़ मार्ग पर जल छिड़काव की व्यवस्था, कांवड़ मार्ग पर अनचाहे झाड़ियों की छटाई की व्यवस्था, अन्य सभी प्रकार की व्यवस्था जो कि नगर निगम द्वारा कराई जाती है उनको बहुत ही जिम्मेदारी से गाजियाबाद नगर निगम के अधिकारियों के साथ साथ संबंधित टीम ने भी संभाला है जिसके लिए महापौर जी द्वारा सराहनीय कार्यों पर उत्साहवर्धन किया गया, उनके द्वारा बताया गया कि गाजियाबाद नगर निगम अधिकारियों ने 24 घंटे कावड़ यात्रा के दौरान बहुत ही बेहतर कार्य का प्रदर्शन किया है जिससे गाजियाबाद नगर निगम सीमा अंतर्गत कावड़ियों को किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं हुई है यह बहुत ही बड़ी सफलता है जो गाजियाबाद नगर निगम को प्राप्त हुई हैl *कावड़ यात्रा के उपरांत भी सभी व्यवस्थाओं को दुरुस्त बनाए रखें अधिकारी-नगर आयुक्त* नगर आयुक्त महेंद्र सिंह तंवर द्वारा साईं उपवन में शिविर समापन समारोह में जुटे निगम अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि वह कावड़ यात्रा के उपरांत भी अपनी व्यवस्थाओं को सुचारू बनाए रखेंगे, मंदिरों के पास पूजा अर्चना के बाद एकत्र हुए वेस्ट को तत्काल मंदिर परिसरों से उठाने हेतु निर्देश दिए गए साथ ही गाजियाबाद नगर निगम सीमा अंतर्गत शिविरों के तथा भंडारों स्थलों के बाहर भी सफाई व्यवस्था सुचारू बनाए रखने के लिए संबंधित अधिकारी को निर्देश दिए गए, सफाई व्यवस्था के साथ-साथ अन्य संस्थाओं को भी दुरुस्त रखने के लिए कहा गया ताकि शहर में आयोजित कावड़ यात्रा समारोह के उपरांत किसी प्रकार गंदगी शहर में कहीं नजर ना आए, कई स्थानों पर लगे हुए मोबाइल टॉयलेट को उनके उचित स्थान पर रिजवाना भी सुनिश्चित करेंगे साथ ही पानी के टैंकर या अन्य ऐसा सामान जो कि गाजियाबाद नगर निगम की संपत्ति है वह कार्यक्रम उपरांत अपनी उचित स्थान पर भिजवाना निगम अधिकारी सुनिश्चित करेंगेl गाजियाबाद नगर निगम सीमा अंतर्गत आने वाले कावड़ियों द्वारा भी गाजियाबाद नगर निगम द्वारा कराई गई सभी व्यवस्थाओं के लिए गाजियाबाद नगर निगम का धन्यवाद जताया तथा सुखद सुमंगल यात्रा संपूर्ण होने के लिए भी शहर में कराई गई व्यवस्थाओं के लिए सराहना की गई शिवालयों के बाहर बेहतर सफाई व्यवस्था के साथ-साथ होगी तथा सैनिटाइजेशन की व्यवस्था भी कराई गई, शहर वासियों को कावड़ यात्रा के दौरान प्लास्टिक मुक्त अभियान के लिए भी जागरूक किया गया इसकी भी सभी ने प्रशंसा की, साईं उपवन में आयोजित शिविर का समापन कर सभी को प्रसाद वितरण किया गया तथा वहां पर कराई गई सभी व्यवस्थाओं को सकुशल समेटने के लिए भी आदेशित किया गया इसी प्रकार अन्य शिविर जहां पर भी गाजियाबाद नगर निगम की व्यवस्थाएं बनी हुई थी उन सभी को समेटने के लिए निर्देश दिए हैंl