राज्य

*थाना परीक्षितगढ पुलिस द्वारा थाना परीक्षितगढ क्षेत्र में हुई सनसनीखेज हत्या का खुलासा किया गया।*

Desk

*प्रेसनोट थाना परीक्षितगढ दिनांक 17.05.2022* *थाना परीक्षितगढ पुलिस द्वारा थाना परीक्षितगढ क्षेत्र में हुई सनसनीखेज हत्या का खुलासा किया गया।* दिनांक 13.05.2022 को कस्बा परीक्षितगढ मे आम के बाग मे एक व्यक्ति का शव मिला जिसकी सिर मे गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी । उक्त शव की पहचान इकलास सैफी पुत्र नियाद अहमद निवासी ग्राम कमालपुर थाना मेडिकल जिला मेरठ के रूप मे हुयी । घटना के सम्बन्ध मे मृतक के पुत्र श्री फतेह खान पुत्र श्री इकलास निवासी ग्राम कमालपुर थाना मेडिकल जनपद मेरठ द्वारा दिनांक 13.05.2022 को अपने पिता की हत्या के सम्बन्ध मे थाना परीक्षितगढ मेरठ पर नामजद अभियुक्त सादिक के विरूद्ध तहरीर दाखिल की गयी। जिसके आधार पर थाना परीक्षितगढ पर मु0अ0स0 183/22 धारा 302 आईपीसी पंजीकृत किया गया। नामजद अभियुक्त सादिक उपरोक्त को तुरन्त थाना पर लाकर घटना के सम्बन्ध मे पूछताछ की गयी तो नामजद अभियुक्त का घटना मे सलिप्त होना संदिग्ध प्रतीत हुआ नामजद अभियुक्त को तुरन्त जेल न भेजकर उक्त घटना के अनावरण हेतु उच्चाधिकारीयो के निर्देशानुसार घटना को चुनौतीपूर्वक लेते हुए गहराई से छान बीन की गयी और घटना का सफलतापूर्वक अनावरण कर वास्तविक अभियुक्त का पता लगाते हुए गिरफ्तार किया गया । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद मेरठ व पुलिस अधीक्षक देहात मेरठ व क्षेत्राधिकारी सदर देहात के कुशल निर्देशन में उक्त घटना के अनावरण हेतु थाना परीक्षितगढ पुलिस द्वारा घटना की गम्भीरता व संगीनता को मध्येनजर रखते हुए त्वरित कार्यवाही करते हुए 08 टीमो का गठन किया गया तथा घटना को अजांम देने वाले अभियुक्तो की गिरफ्तारी की चुनौती को स्वीकार करते हुए अभियुक्तो की जांच पडताल मे जुट गयी तथा अभियुक्तो की जानकारी हेतु थाना परीक्षितगढ पुलिस द्वारा भरसक प्रयास किये गये तथा घटनास्थल के आस पास एव घटनास्थल की तरफ आने जाने वाले रास्तो पर लगे करीब 150 - 200 सीसीटीवी कैमरो की फुटेज प्राप्त की गयी तथा प्राप्त फुटेजो का अध्ययन करके व घटनास्थल से बरामद हुयी खाली बीयर के कैन के बार कोड से हत्या की संगीन घटना को अंजाम देने वाले अभियुक्त प्रियांशु उर्फ प्रयाग पुत्र रविन्द्र निवासी ग्राम बहलोलपुर थाना परीक्षितगढ मेरठ तक पहुंचे। आज दिनांक 17.05.2022 को थाना परीक्षितगढ पुलिस अभियुक्त प्रियांशु उर्फ प्रयाग की तलाश हेतु थाना क्षेत्र मे मामूर थी तो जरिये मुखबिर खास सूचना मिली कि परीक्षितगढ मे आम के पेड के पास मृतक इकलास की गोली मारकर हत्या करने वाला आपके मुकदमे का अभियुक्त प्रियांशु, गांवडा तिराहा पर यात्री शेड मे खडा है। इस सूचना पर अभियुक्त प्रिंयाशु उर्फ प्रयाग उपरोक्त को समय 8.45 बजे गिरफ्तार किया गया तथा अभियुक्त की जामा तलाशी से अभियुक्त के पास से मु0अ0स0 183/2022 उपरोक्त की घटना मे प्रयुक्त एक अदद तमंचा आला कत्ल 315 बोर व 01 अदद खोखा कारतूस 315 बोर तथा मृतक इकलास सैफी पुत्र नियाद अहमद निवासी ग्राम कमालपुर थाना मेडिकल जिला मेरठ का IPHONE 6X बरामद हुआ। बरामदा तमन्चा व खोखा कारतूस तथा IPHONE 6X को कब्जा पुलिस लिया गया। बरामद आला कत्ल तमन्चा 315 बोर के सम्बन्ध मे अभियुक्त प्रिंयाशु उर्फ प्रयाग पुत्र रविन्द्र निवासी ग्राम बहलोलपुर थाना परीक्षितगढ मेरठ के विरूद्ध थाना परीक्षितगढ पर मु0अ0स0 195/22 धारा 3/5/25/27ए एक्ट पंजीकृत किया गया । अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश करने की कार्यवाही की जा रही है। *गिरफ्तार अभियुक्त:-* प्रियांशु उर्फ प्रयाग पुत्र रविन्द्र निवासी ग्राम बहलोलपुर थाना परीक्षितगढ जिला मेरठ । *आपराधिक इतिहास:-* 1.मु0अ0सं0 183/2022 धारा 302 भादवि0 थाना परीक्षितगढ जनपद मेरठ । 2.मु0अ0स0 195/2022 धारा 3/5/25/27 ए एक्ट थाना परीक्षितगढ जनपद मेरठ । *गिरफ्तार करने वाली टीम:-* 1.प्रभारी निरीक्षक श्री राजीव कुमार थाना परीक्षितगढ जनपद मेरठ । 2.व0उ0नि0 श्री सत्यवीर सिंह थाना परीक्षितगढ जनपद मेरठ । 3.उ0नि0 श्री मौ0 शाकिर थाना परीक्षितगढ जनपद मेरठ । 4.उ0नि0 श्री अनिल कुमार थाना परीक्षितगढ जनपद मेरठ 5.का0 774 राजकुमार थाना परीक्षितगढ जनपद मेरठ । 6.का0 2428 परमजीत थाना परीक्षितगढ जनपद मेरठ । 7.का0 2115 कपिल कुमार थाना परीक्षितगढ जनपद मेरठ । 8.का0 2359 रवि यादव थाना परीक्षितगढ जनपद मेरठ ।

Report :- Desk
Posted Date :- 18-05-2022

राज्य