बधाई सन्देश

कावंड़ यात्रा सुरक्षा के दृष्टिगत साइकिल स्क्वाड🚴♂️ को हरि झंडी दिखाकर क्षेत्र में किया गया रवाना।
Prabhat Tiwari
🚨 *कावंड़ यात्रा सुरक्षा के दृष्टिगत साइकिल स्क्वाड🚴♂️ को हरि झंडी दिखाकर क्षेत्र में किया गया रवाना*🚨 ‼️कांवड़ यात्रा मार्ग पर सुरक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करने के क्रम में एसपी ग्रामीण महोदय द्वारा आज दिनांक 19.07.22 को गंग नहर चौकी से साइकिल स्क्वाड टीम को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। साइकिल स्क्वाड कावंड़ियों की वेशभूषा में तैनात रहेंगा तथा जनपद में सम्पूर्ण कावंड़ यात्रा मार्ग की सुरक्षा को सुनिश्चित करते हुए क्षेत्र में भ्रमणशील रहते हुए सतर्क दृष्टि रखेगे। कार्यक्रम के दौरान एसपी ग्रामीण, सहायक पुलिस अधीक्षक/सीओ सदर, क्षेत्राधिकारी मोदीनगर, थाना प्रभारी मुरादनगर आदि मौजूद रहे।‼️
Report :- Prabhat Tiwari
Posted Date :- 19-07-2022