बधाई सन्देश

श्रावण माह में नगर निगम ने जनता को समर्पित किए 10 निशुल्क वाटर ए टी एम।
*श्रावण माह में नगर निगम ने जनता को समर्पित किए 10 निशुल्क वाटर ए टी एम* *कावड़ मेले में कावड़ियों को मिलेगा आर ओ का शुद्ध ठंडा पानी* *महापौर ने पुजा अर्चना कर, कन्या भोग लगाकर किया लोकार्पण* आज कावड़ यात्रा को मध्य नजर रखते हुए श्रावण माह में गाजियाबाद नगर निगम द्वारा 10 निःशुल्क वाटर ए टी एम शहर को समर्पित किए गए जिसका लोकार्पण महापौर आशा शर्मा जी के कर कमलों द्वारा किया गया जिसमे नगर निगम ब्रांड एंबेसडर अभिषेक शर्मा,रेलवे बोर्ड मेम्बर एवं वरिष्ठ भाजपा नेता विरेन्द्र त्यागी, जी एम जल आनन्द त्रिपाठी, अधिशासी अभियंता जल योगेन्द्र यादव,जितेन्द्र कुमार, विजय कुमार,प्रशांत आदि उपस्थित रहे। महापौर एवं नगर आयुक्त की सूझ बूझ से शहर में हो रहे अनेको कार्य जिसका मिल रहा सीधा जनता को फायदा,इसी के क्रम में आज 10 वाटर ए टी एम को शहर को समर्पित किया गया है इन सभी ए टी एम से आर ओ का ठंडा पानी मिलेगा और आने वाली कावड़ यात्रा में भी बहुत उपयोगी होगा, उक्त ए टी एम में जल बर्बादी न इसके लिए विशेष ध्यान रखा गया है इनमे वाटर हार्वेस्टिंग लगाया गया है जिससे कि टोटियों से निकलने वाले साफ पानी की बर्बादी न हो सके वह पानी दोबारा से जमीन में जा सके और जल स्तर पर भी कोई फर्क न पड़े। यह ए टी एम हर उपयुक्त स्थान जैसे हिण्डन रिवर मेट्रो स्टेशन के सामने,आनंद विहार बस अड्डा,यू पी गेट,हिण्डन एयर फोर्स स्टेशन गोल चक्कर, आई एम टी कॉलेज, आर डी सी यूनियन बैंक के पास,लाल कुआं आई एम एस कॉलेज के पास,बेहरामपुर तिगरी रोड के पास,एवं प्रताप विहार पर बनाये गए है यहाँ पर मेट्रो स्टेशन, बस अड्डा कॉलेज, मध्य स्तर कार्यालय, बस स्टॉप,गाँव आदि स्थित है और इसके साथ साथ लोगो का आना जाना भी बड़े स्तर पर है इसलिए ए टी एम से जनता को अच्छी सुविधा मिलेगी एवं गर्मी में लोग आर ओ के ठंडे पानी का भरपुर उपयोग कर सकेंगे।