बधाई सन्देश

कांवड़ यात्रा/कांवड़ मेले में नगर निगम ने लगाए 26 पानी के टैंक एवं 28 मोबाइल टॉयलेट।
*कांवड़ यात्रा/कांवड़ मेले में नगर निगम ने लगाए 26 पानी के टैंक एवं 28 मोबाइल टॉयलेट* श्रावण माह में कांवड़ यात्रा के पावन पर्व पर कावडियों की सेवा हेतु महापौर एवं नगर आयुक्त के निर्देशन में गाजियाबाद नगर निगम द्वारा सभी व्यवस्था बहुत अच्छी की गई है और कभी भी किसी भी प्रकार की समस्या के लिए एवं व्यवस्था के जायजे के लिए कन्ट्रोल रूम भी बनाया है साथ ही कावडियों के लिए साई उपवन में शिविर भी लगाया है एवं विभागीय सभी व्यवस्था कराई गई ऐसे ही शहर में कांवड़ यात्रा के लिए प्रशासन की अनुमति एवं मांगपत्र के माध्यम से 26 शुद्ध पानी के टैंकर लगाए गए है जिसमे से सिटी जोन में 12 टैंक,कविनगर ज़ोन में 4 टैंक,विजय नगर ज़ोन में 2 टैंक,वसुन्धरा ज़ोन में 2 टैंक,एवं मोहन नगर ज़ोन में 6 टैंक की व्यवस्था की गई है एवं ऐसे ही 28 मोबाइल टॉयलेट की व्यवस्था की गई है जिसमे से सिटी ज़ोन में 7,कविनगर ज़ोन में 7,विजय नगर ज़ोन में 2,वसुन्धरा ज़ोन में 8 एवं मोहन नगर जोन में 4 शौचालय की व्यवस्था की गई है जिनकी निरंतर सफाई के निर्देश महापौर आशा शर्मा जी द्वारा दिये गए है। महापौर द्वारा यह अपील भी की गई है कि प्लास्टिक का प्रयोग कतई न करें,अधिकतम बर्तन बैंक का प्रयोग करे,सभी शिविर लगाने वालों शिव भक्त अपने अपने शिविर के आस पास सफाई का ध्यान रखें और कांवड़ यात्रा में किसी प्रकार की समस्या आए तो नगर निगम कन्ट्रोल रूम या हमे बताए गाजियाबाद नगर निगम सदैव तत्पर है