मनोरंजन

डायरेक्टर का कमबैक:सुशांत सिंह राजपूत के साथ पानी नहीं बना सके थे शेखर कपूर, अब 13 साल बाद वापसी कर रहे हैं

Desk

शेखर कपूर ने अपने नए प्रोजेक्ट का ऐलान कर दिया है। वो 13 साल बाद पहली फिल्म बनाने जा रहे हैं। 2007 में उन्होंने एलिजाबेथ- द गोल्डन एज बनाई थी। शेखर कपूर बीते सालों में एक और प्रोजेक्ट 'पानी' पर भी काम कर रहे थे। इस फिल्म में सुशांत सिंह राजपूत को रोल निभाना था, लेकिन इस फिल्म पर काम नहीं हो पाया। शेखर कपूर ने सोमवार को ट्वीट किया कि उन्होंने अपने अगले प्रोजेक्ट की पहली रिहर्सल शुरू कर दी है। उन्होंने बताया कि नई फिल्म में ब्रिटिश एक्टर एम्मा थॉम्पसन काम कर रही हैं। शेखर ने कहा कि एम्मा बेहतरीन कलाकार हैं। फिल्म की शूटिंग साउथ एशिया और लंदन में होगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फिल्म की घोषणा इस महीने की शुरुआत में ही हुई थी। ये एक क्रॉस कल्चर रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है। इस फिल्म का नाम है- व्हाट्स लव गॉट टू डू विद इट? एम्मा के अलावा फिल्म में लिली जेम्स और शहजाद लतीफ भी काम कर रहे हैं। इस फिल्म की राइटर और को-प्रोड्यूसर जेमिमा खान हैं। पिछली फिल्म एलिजाबेथ पर काम के अलावा शेखर ने कुछ शॉर्ट फिल्म को निर्देशित किया है। विलियम शेक्सपीयर पर एक टीवी शो के एक्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर भी रहे।

Report :- Desk
Posted Date :- 16-11-2020

मनोरंजन