मनोरंजन

देखिए कैसे, सारे जमाने को दीवाना बनाने आ रही हैं हॉट एंड सीजलिंग उर्वशी
80 के दशक में अभिनेता अमिताभ बच्चन ने फिल्म ‘याराना’ के सांग ‘सारा जमाना, हसीनों का दीवाना’ से लोगों को अपना मुरीद बनाया था, अब 35 साल बाद मैं फिल्म ‘काबिल’ के इस गाने के जरिये लोगों का दिल जीतने और उन्हें अपना दीवाना बनाने आई हूं।’ यह कहना है अभिनेत्री उर्वशी रौतेला का।एक इवेंट के सिलसिले में मसूरी पहुंचीं अभिनेत्री उर्वशी रौतेला ने अमर उजाला से खास बातचीत में बताया कि 1981 की सुपरहिट फिल्म ‘याराना’ का सांग ‘सारा जमाना, हसीनों का दीवाना’ काफी हिट रहा था। मैं तो उस समय पैदा भी नहीं हुई थी।अभिनेता ऋतिक रोशन ने जब मुझे इस गीत के बारे में बताया तो मैं काफी एक्साइटेड थी। उन्होंने बताया कि हम फिल्म ‘काबिल’ में इस गीत को रीक्रिएट करना चाहते हैं और हम चाहते हैं कि यह गीत आप पर फिल्माया जाए जब ऋतिक ने ऐसा बोला तो यह मेरे लिए प्राउड मोमेंट था। अमिताभ बच्चन जैसे लीजेंड जिस गाने को कर चुके हों, वह गाना करना बड़ी बात है। यह सुनते ही मैंने तुरंत हां कर दिया।उर्वशी कहती हैं कि हालांकि अभी तक मैने जितने भी आइटम सांग किए हैं, वे सभी हिट रहे हैं, लेकिन मुझे लगते हैं कि यह गाना मेरे सभी आइटम सांग का रिकॉर्ड तोड़ेगा।