मनोरंजन

संजय दत्त ने सलमान पर निकाली भड़ास और कह गए कुछ ऐसा...

Desk

एक्टर संजय दत्त को ना जाने क्या हो गया है ? जहां कुछ दिनों पहले उन्होंने एक पार्टी के दौरान रणबीर कपूर पर भड़ास निकाली और रणबीर की काबिलियत पर ये कहकर सवाल उठाए कि ना जाने राजकुमार हीरानी ने उनके रोल के लिए रणबीर कपूर को क्यों साइन किया, वहीं अब उन्होंने अपने दोस्त सलमान खान को लेकर कुछ ऐसा कह दिया कि आप भी हैरान रह जाएंगे।स्पॉटबॉय डॉट कॉम के अनुसार, हाल ही में हुए एक इवेंट के दौरान जब संजय दत्त से पूछा गया कि वो एक शब्द के जरिए सलमान खान को क्या कहकर बुलाना चाहेंगे, तो उन्होंने कहा 'एरोगेंट यानि घमंडी'।संजय दत्त का ये जवाब काफी चौंकाने वाला था लेकिन इससे सभी को अंदाजा हो गया कि सलमान और संजय दत्त के बीच शायद सबकुछ ठीक नहीं है। दोनों के बीच दोस्ती साल 1991 में आई फिल्म 'साजन' के दौरान हुई और तभी से दोनों गहरे दोस्त थे।दोनों की दोस्ती इतनी गहरी थी कि उन्होंने साथ में 'बिग बॉस' भी होस्ट किया लेकिन लेकिन कहा जाता है कि एक मैनेजर की वजह से दोनों की दोस्ती में दरार आ गई।स्पॉटबॉय डॉट कॉम के अनुसार संजय जब दिसंबर 2014 में पेरोल पर बाहर आए थे तो सलमान ने उनसे कहा था कि वो उनके मैनेजर को अपने मैनेजर के तौर पर रख लें। संजय ने ऐसा ही किया लेकिन ऐसा करने से भी उन्हें काफी वक्त तक कोई बड़ा प्रोजेक्ट या फिल्म नहीं मिली। इसकी वजह से संजय ने सलमान के मैनेजर को अपने यहां से निकाल दिया और तभी से दोनों के बीच दोस्ती में दरार आ गई।
अब संजय और सलमान के बीच आई दरार की असल वजह यही है या कुछ और ये तो आने वाले वक्त में ही पता चलेगा।

    Report :- Desk
    Posted Date :- 20/12/2016

    मनोरंजन