मनोरंजन

स्वामी ओमजी ने किचन में की ये गंदी हरकत

Desk

चोरी के आरोप में कोर्ट में पेशी को लेकर हाल ही में घर से बेघर हुए स्वामी ओमजी फिर से बिग बॉस के घर में आ गए हैं और इस बार भी उन्होंने घरवालों की नाक में दम कर दिया है। लेकिन इस बार उन्होंने एक ऐसी शर्मनाक हरकत की है जिसके बारें में आप अंदाजा भी नहीं लगा सकते। उन्होंने घर के किचन एरिया में टॉयलेट किया और इससे सभी घरवालों के होश उड़ गए।दरअसल घरवालों को एक लग्जरी बजट टास्क दिया गया था जिसके अंतर्गत घरवालों को कुछ आम सुख सुविधाओं का लाभ उठाने के लिए मनवीर गुर्जर और बानी को पैसे चुकाने थे। जहां सभी इसका पालन कर रहे थे वहीं स्वामी ओमजी ने ठान लिया कि वो लोगों की नाक में दम कर देंगेउन्हें वॉशरूम का प्रयोग करना था और मनवीर ने इसके लिए उनसे पैसे मांगे लेकिन स्वामी ओमजी ने पैसे देने से मना कर दिया। दोनों के बीच बाथरूम को लेकर बहस होती रही लेकिन कोई भी टस से मस नहीं हुआ और फिर स्वामी ओमजी ने किचन में टॉयलेट करने की धमकी दे डालीमनवीर ने ओमजी की इस धमकी को नजरअंदाज कर दिया लेकिन उन्हें क्या पता था कि इसका अंजाम खतरनाक होगा। बस स्वामी ओमजी ने किचन एरिया में टॉयलेट कर दिया। यह देखकर मनवीर ने अपना आपा खो दिया और उन्होंने धक्के मारकर ओमजी को किचन से बाहर किया।खैर स्वामी की ये हरकत बेहद शर्मनाक है। अब देखना ये होगा कि वीकेंड का वार में सलमान स्वामी का सपोर्ट करते हैं या फिर इस हरकत के लिए उन्हें आईना दिखाते हैं।

Report :- Desk
Posted Date :- 07/12/2016

मनोरंजन