समाजवादी

सादगी के साथ होगी कुरैशी समाज मे शादीया
किसान मोर्चा पीस पार्टी अध्यक्ष रियाजुददीन सैफी ने बतायाकुरैशी समाज करेगा ल़ड़कियां की शादी, दहेज पर पाबंदी अन्य समाज को भी करेंगे जागरूककुरैशी समाज की एक महत्वपूर्ण बैठक फलक पैलेस पुराना कमेला रोड पर आयोजित की गई। इसमे सामूहिक शादियो , फिजूल खर्ची , दहेज़ बंदी और बिरादरी के अन्य जरुरी मसलो पर विचार किया गया। इस मीटिंग मे कुरैशी बिरादरी के तमाम जिम्मेदार लोग , जमीएतुल क़ुरैश के पदाधिकारी , पूर्व मंत्री हाजी याकूब कुरेशी, पूर्व सांसद हाजी शाहिद अखलाक, डा. युसूफ कुरेशी, हाजी इमरान कुरैशी, नसीम कुरैशी, मौलाना खुर्शीद, कारी सलमान, शहजाद युसूफ, क़ुरैश बिरादरी के उलमा ए दीन शामिल रहे।
प्रदेश अध्यक्ष किसान मोर्चा चौधरी जगबीर सांगवानपीस पार्टी प्रदेशाध्यक्ष नवनियुक्त संजय गुर्जर पीस पार्टी राष्ट्रीय महासचिव खुर्शीद आलम आहार भूरे निदोरी प्रदेश सचिव रियाजुद्दीन सैफी प्रदेश सचिव किसान मोर्चा